ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी को 3 अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस - miscreants shot

नरसिंहगढ़ में देर शाम डॉक्टर शिवजी चौक क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. जहां घायल युवक ने सिविल अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Three unknown miscreants shot bullion merchant
तीन अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:00 AM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में देर शाम डॉक्टर शिवजी चौक क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं बदमाशों ने स्थानीय लोगों पर भी बंदूक तान दी. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की दुकान के पास ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर जल्द ही आरोपियो को पकड़ने की बात कह रही है.

तीन अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली

तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर बंदूक लेकर आए थे, इस दौरान बदमाशों और युवक के बीच विवाद हुआ और उन्होंने उसे गोली मार दी. घटना के चश्मदीद नपा उपाध्यक्ष दीपक पालीवाल, जिला युमो अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि घटना के वक्त वे थोड़ी ही दूर खड़े हुए थे, इस बीच उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी और वे दौड़कर अज्ञात बदमाशों को पकड़ने आगे बढ़े, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी बंदूक तान दी. जिसके बाद बदमाश युवक मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया. जहां युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़

इस घटना के बाद सिविल अस्पताल और डॉक्टर शिवजी चौक में लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिसकर्मियों ने भीड़ को कंट्रोल किया, लेकिन इस घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

लूट से जुड़ा है मामला

मृतक युवक की सर्राफा की दुकान है और वो दुकान बंद करके कुछ नकदी लेकर घर की तरफ जा रहा था. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने उससे राशि छीनने की कोशिश की. इसी बीच आरोपियों और मृतक युवक के बीच विवाद भी हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने युवक को गोली मार दी और उसके पास से नकदी लेकर मौके से फरार हो गए.

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में देर शाम डॉक्टर शिवजी चौक क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं बदमाशों ने स्थानीय लोगों पर भी बंदूक तान दी. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की दुकान के पास ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर जल्द ही आरोपियो को पकड़ने की बात कह रही है.

तीन अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली

तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर बंदूक लेकर आए थे, इस दौरान बदमाशों और युवक के बीच विवाद हुआ और उन्होंने उसे गोली मार दी. घटना के चश्मदीद नपा उपाध्यक्ष दीपक पालीवाल, जिला युमो अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि घटना के वक्त वे थोड़ी ही दूर खड़े हुए थे, इस बीच उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी और वे दौड़कर अज्ञात बदमाशों को पकड़ने आगे बढ़े, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी बंदूक तान दी. जिसके बाद बदमाश युवक मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया. जहां युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़

इस घटना के बाद सिविल अस्पताल और डॉक्टर शिवजी चौक में लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिसकर्मियों ने भीड़ को कंट्रोल किया, लेकिन इस घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

लूट से जुड़ा है मामला

मृतक युवक की सर्राफा की दुकान है और वो दुकान बंद करके कुछ नकदी लेकर घर की तरफ जा रहा था. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने उससे राशि छीनने की कोशिश की. इसी बीच आरोपियों और मृतक युवक के बीच विवाद भी हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने युवक को गोली मार दी और उसके पास से नकदी लेकर मौके से फरार हो गए.

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.