ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी, कई वारदातों का हुआ खुलासा

कई संदिग्ध लूट की वारदात को अंजाम दे चुके आरोपियों को पुलिस ने पड़कने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अलग-अलग जगह लूट की वारदात में लूटा गया समान भी बरामद किया है.

the-police-arrested-6-accused-of-robbery-rajgarh
6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 11:37 PM IST

राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र में हुई लूट व चोरी के मामले में पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग जगह लूट से लूटा गया समान बरामद किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी,

पुलिस के मुताबिक, झाड़ला में मोहन राजपूत के ढाबे के पीछे मंडी के पास कुछ लोग आपस में संदिग्ध चर्चा कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, फिर सूचना की तफ्तीश कर थाना प्रभारी बीभेन्द्र व्यंकट टांडिया मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही संदिग्धों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने घेराबंदी कर विजय, रवि, दिलीप, राजू, राहुल, प्रेम को दबोच लिया.

कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि ग्राम कोटरी कला के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें ₹23700 के साथ ही कागजात व बैग लूटने की बात कबूली थी, इसके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र से विद्युत मोटर की चोरी करना स्वीकार किया, जबकि 2 विद्युत मोटर पंप व एक बाइक लूटना भी स्वीकार किया. आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई तीन बाइक एक तलवार सहित लूटे गए अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है.

राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र में हुई लूट व चोरी के मामले में पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग जगह लूट से लूटा गया समान बरामद किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी,

पुलिस के मुताबिक, झाड़ला में मोहन राजपूत के ढाबे के पीछे मंडी के पास कुछ लोग आपस में संदिग्ध चर्चा कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, फिर सूचना की तफ्तीश कर थाना प्रभारी बीभेन्द्र व्यंकट टांडिया मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही संदिग्धों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने घेराबंदी कर विजय, रवि, दिलीप, राजू, राहुल, प्रेम को दबोच लिया.

कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि ग्राम कोटरी कला के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें ₹23700 के साथ ही कागजात व बैग लूटने की बात कबूली थी, इसके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र से विद्युत मोटर की चोरी करना स्वीकार किया, जबकि 2 विद्युत मोटर पंप व एक बाइक लूटना भी स्वीकार किया. आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई तीन बाइक एक तलवार सहित लूटे गए अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है.

Intro:हत्थे चढ़े लूट के आरोपी मोटरसाइकिल सहित से पैसे बरामद
नरसिंहगढ़
स्थानीय पुलिस ने कुरावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई लूट व चोरी की वारदात में बड़ी कामयाबी हासिल की है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी झाड़ला में मोहन राजपूत के ढाबे के पीछे मंडी के पास कुछ संदिग्ध लोग आपस में संदिग्ध चर्चा कर रहे हैं सूचना विश्वसनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया सूचना की तफ्तीश कर थाना प्रभारी बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया पुलिस स्टाफ के मौके पर पहुंचे जहां पर पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्तियों में अफरा-तफरी मच गई सभी भागने लगे पर्याप्त संख्या बल होने से घेराबंदी करते हुए विजय पिता श्रीकृष्ण मीणा, रवि पिता शिवनारायण मीणा, दिलीप उर्फ पप्पू मीणा, राजू राजनारायण पिता आत्माराम मीणा निवासी दौलतपुरा थाना तलेन, राहुल पिता पुरुषोत्तम मीणा निवासी बरखेड़ा वीर, प्रेम नारायण उर्फ प्रेम पिता मान सिंह लोधी निवासी सूरज पोल के पास को पकड़ लिया गया।
Body:कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ग्राम कोटरी कला के पास लूट की घटना कि जिसमें ₹23700 रूपये कागजात एवं बेग आदि लूटना बताया इसके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र से विद्युत मोटर की चोरी करना स्वीकार किया। थाना कुरावर के अपराध क्रमांक 12/20 धारा 394 भारतीय दंड विधान में फरियादी रितेश मीणा से झपट कर काले रंग का बैग लूट लिया था जिसमें रूपए पैसे के साथ-साथ फरियादी के दस्तावेज भी थे। इसी घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों के द्वारा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स को भी शुजालपुर से चोरी होना बताया जो बरामद की गई इस प्रकार सख्ती से पूछताछ करने पर 2 विद्युत मोटर पंप चोरी तथा एक मोटरसाइकिल लूटना भी बताया। आरोपियो के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिल एक लोहे की तलवार सहित लूटे गए सामान को विधिवत जप्त कर बरामद किया।
Conclusion:बाईट - बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया टीआई कुरावर
रिपोर्टर - सुरेश नागर नरसिंहगढ़
Last Updated : Jan 27, 2020, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.