राजगढ़। नरसिंहगढ़ के गांव गादिया में हाइवे पर स्थित एक स्कूल को बच्चों की सुरक्षा देखते हुए बदला गया, इसकी मांग गांव के लोग लंबे समय से कर रहे थे,इस स्कूल को बदलकर जहां लगाया जा रहा है उस बिल्डिंग की हालत बिल्कुल जर्जर है. दीवारों पर दरारें साफ देखी जा सकती हैं,किसी भी वक्त कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है.
वैसे तो सरकार शिक्षा के नाम पर हर साल करोड़ों रूपए खर्च कर देती है लेकिन इस तरह के स्कूलों पर न तो सरकार की नजर पड़ती है और न ही अधिकारियों की, गांव के लोगों का कहना है कि वो अपने बच्चों को भेजते तो है पढ़ने के लिए, लेकिन बिल्डिंग की हालत देखकर उनको एक डर हमेशा परेशान करता है,
जब पूरे मामले में प्रधान अध्यापक से बात की गई तो उनका कहना है कि हमने नए भवन का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है,और मंजूरी होने पर कार्य चालू किया जाएगा,अब देखना दिलचस्प होगा कि पूरे मामले पर कब तक सरकार की नींद खुलती है