राजगढ़। खिलचीपुर तहसील में दिनदहाड़े गोली चलाकार कॉलेज लौट रही छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण करने के बाद आरोपी ने छात्रा से अपने पिता को फोन लगाकर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के लिए कहा, छात्रा के मना करने पर आरोपियों ने उसके कंधे में गोली मार दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, छात्रा का इलाज अस्पताल में जारी है.
लड़की के परिजन के मुताबिक छात्रा को आरोपी ने कॉलेज से लौटने के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया और उसे उठाकर अपने साथ ले गया, छात्रा के परिजन को आरोपी ने फोन पर बताया कि लड़की उसके कब्जे में है और उसे गोली भी मार दी है, साथ ही पांच लाख रुपए लाकर अपनी बेटी को ले जाने के लिए कहा, पैसे न लाने पर आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी. परिजन ने डर के कारण पुलिस को जानकारी नहीं दी, लेकिन लड़की के पिता के बड़े भाई ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी, इधर पिता फिरौती की व्यवस्था में जुटे थे, इसी बीच पुलिस ने छात्रा की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर ली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर परिजन पपड़ेल रोड पहुंचे जहां आरोपी छात्रा के साथ दिखाई दिया, वहीं परिजनों को देखते ही आरोपी फायर करते हुए भाग निकला.
ये भी पढ़ें- मेधावी छात्रों को मिलेगी लैपटॉप की राशि, सीएम शिवराज करेंगे विद्यार्थियों से सीधा संवाद
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें एक शख्स से जानकारी मिली कि एक आरोपी लड़की को अपने साथ जबरन लेकर आया है, जिसे टोकने पर उसने लड़की को गोली मारी दी. इस सूचना के आधार पर पुलिस पपड़ेल रोड पहुंची जहां उन्हें छात्रा अकेली घायल अवस्था में मिली और आरोपी मौके भाग चुका था. घायल अवस्था में छात्रा को परिजन खिलचीपुर सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को राजगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. गोली छात्रा के कंधे के आर पार हो गई है.