ETV Bharat / state

जरूरतमंदों को परोस रहे पूरी-सब्जी, केसरिया भात, SDM को सौंपी 10 हजार डिब्बी रोग प्रतिरोधक दवाइयां - chemist association

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में एक ओर जहां कैमिस्ट ऐसोसिएशन और सांझ की रोटी समूह रोजाना जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहा हैं तो वहीं कर्म श्री समिति ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक दवाई बनाई है, जिसे SDM को सौंपा गया है.

providing food to needy people
जरूरतमंदों की मदद
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 4:49 PM IST

राजगढ़। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जिससे समाज के गरीब तबके और रोज-कमाने खाने वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसी संकट की घड़ी में प्रशासन के अलावा समाज सेवी और स्वयं सेवी भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में नरसिंहगढ़ की कैमिस्ट एसोसिएशन और सांझ रोटी दोनों समूह मिलकर जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. इसके अलावा कर्म श्री समिति ने होम्योपैथिक दवाई तैयार की है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.

जरूरतमंदों की मदद

ये भी पढें- केंद्र के लिए संकटमोचक बनी मनरेगा योजना, हर ग्राम पंचायत में 250 मजदूरों को रोजगार

बांट रहे पूरी-सब्जी और केसरिया भात

कैमिस्ट ऐसोसिएशन और सांझ की रोटी समूह रोजाना लगभग 1600 भोजन के पैकेट तैयार कर शहर के अलग-अलग वॉर्डों में जाकर बांट रहे हैं. इन भोजन के पैकेटों में लोगों को पूरी-सब्जी और केसरिया भात परोसा जा रहा है.

खुद SP पहुंचे स्वाद लेने

ये बात जब राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा को मालूम हुई तो वे भी खुद पूरी-सब्जी और केसरिया भात का स्वाद लेने रामबाई धर्मशाला पहुंचे, जहां रोजाना ये भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं. इस दौरान उन्होंने भोजन का स्वाद लेकर समूह के लोगों की तारीफ की.

ये भी पढ़ें- एसडीएम के नोटिस से समाजसेवियों में मचा हड़कंप, लोगों ने कहा- ऐसे कैसे करें गरीबों की मदद

तैयार की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने डिब्बियां

शहर की कर्म श्री समिति ने कोरोना संकट से बचाव के लिए होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक दवाई की डिब्बियां तैयार की हैं. समिति ने कुल दस हजार डिब्बियां तैयार की हैं, जिसे पूरे शहर में बंटवाने के लिए SDM को सौंपा गया है.

राजगढ़। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जिससे समाज के गरीब तबके और रोज-कमाने खाने वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसी संकट की घड़ी में प्रशासन के अलावा समाज सेवी और स्वयं सेवी भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में नरसिंहगढ़ की कैमिस्ट एसोसिएशन और सांझ रोटी दोनों समूह मिलकर जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. इसके अलावा कर्म श्री समिति ने होम्योपैथिक दवाई तैयार की है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.

जरूरतमंदों की मदद

ये भी पढें- केंद्र के लिए संकटमोचक बनी मनरेगा योजना, हर ग्राम पंचायत में 250 मजदूरों को रोजगार

बांट रहे पूरी-सब्जी और केसरिया भात

कैमिस्ट ऐसोसिएशन और सांझ की रोटी समूह रोजाना लगभग 1600 भोजन के पैकेट तैयार कर शहर के अलग-अलग वॉर्डों में जाकर बांट रहे हैं. इन भोजन के पैकेटों में लोगों को पूरी-सब्जी और केसरिया भात परोसा जा रहा है.

खुद SP पहुंचे स्वाद लेने

ये बात जब राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा को मालूम हुई तो वे भी खुद पूरी-सब्जी और केसरिया भात का स्वाद लेने रामबाई धर्मशाला पहुंचे, जहां रोजाना ये भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं. इस दौरान उन्होंने भोजन का स्वाद लेकर समूह के लोगों की तारीफ की.

ये भी पढ़ें- एसडीएम के नोटिस से समाजसेवियों में मचा हड़कंप, लोगों ने कहा- ऐसे कैसे करें गरीबों की मदद

तैयार की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने डिब्बियां

शहर की कर्म श्री समिति ने कोरोना संकट से बचाव के लिए होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक दवाई की डिब्बियां तैयार की हैं. समिति ने कुल दस हजार डिब्बियां तैयार की हैं, जिसे पूरे शहर में बंटवाने के लिए SDM को सौंपा गया है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.