राजगढ़। मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजगढ़ में न्यूनतम पारा लगभग 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी है. वहीं कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं की कक्षाओं को संचालित करने का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया है कि जिले में तापमान में आई गिरावट और शीतलहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, क्योंकि इससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.