राजगढ़। लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंस गए हैं. ऐसे में उनके सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आए हैं. जो उन्हें खाना उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसा ही नजारा राजगढ़ में देखने को मिला. जहां सांझ की रोटी नाम की एक संस्था जरुरतमंदों को रोज करीब चार सौ फूड पैकेट बांट रही है.
संस्था के सदस्य संजय भावसार ने बताया कि वैसे तो ये संस्था पिछले 8 सालों में जरुरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रही है. लेकिन हाल ही में लॉकडाउन के चलते फूड पैकेट की तादाद बढ़ गई है.