राजगढ़। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अलग-अलग जिलों के स्वसहायता समूह संचालित करने वाली महिलाओं से बात की. इस दौरान राजगढ़ जिले में सखी बैंक की संचालन कर रही महिलाओं से भी सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जानना चाहा कि राजगढ़ जिले की बैंक सखियों ने किस तरह का काम किया है. इस पर बैंक सखी सीता गुर्जर ने उन्हें अवगत कराया कि बैंक सखियों ने लॉकडाउन के दौरान 6 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक का वित्तीय लेनदेन कर ग्रामीणों को घर पहुंच बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराई है. इस पर सीएम ने इनके कार्यों की सराहना की.
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की स्वसहायता समूह की संचालकों से बात की थी. इस दौरान कचनारिया की सीता गुर्जर ने बैंकिंग कार्य के बारे में बताने के साथ ही स्वसहायता समूह द्वारा बनाए गए डे़ढ लाख मास्क और पीपीई किट की भी जानकारी सीएम को दी. इस पर सीएम ने बैंक सखी के मॉडल को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू करने की बात कही. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, आजीविका मिशन के संचालक संजय सक्सेना सहित आजीविका मिशन का स्टॉफ उपस्थित रहा.
राजगढ़ जिले में 110 बैंक सखियां काम कर रही हैं, जबकि अन्य जिलों में इनकी संख्या बेहद कम है. ब्यावरा विकास खंड के कचनारिया ग्राम की सीता गुर्जर सहायता समूह की सदस्य हैं. सीता गुर्जर के समूह में 11 महिलाएं शामिल हैं. वर्तमान में सीएलएफ बुक कीपर पर होने के कारण 35 गांव के हितग्राही बैंक उपभोक्ता के रूप में सीता से जुड़े हैं.