विदिशा/राजगढ़। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदिशा की आज्ञाराम कालोनी में एक कच्चा मकान बारिश के चलते ढह गया. इसी तरह राजगढ़ के बड़ोदिया गांव में भी एक मकान गिर गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
राजगढ़ के बड़ोदिया तालाब गांव में गिरा कच्चा मकान
जिले के बड़ोदिया तलाव गांव में एक कच्चा मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दोनों दंपत्ति अपने मकान में सो रहे थे अचानक सुबह 6:30 बजे की घटना बताई जा रही है. ग्रामीणों को जैसे ही पता चला मकान की दीवार गिरने की जैसे ही जानकारी लगी. वैसे ही दोनों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक महिला को निकाला तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
विदिशा की आज्ञाराम कालोनी में भी गिरा कच्चा मकान
विदिशा की आज्ञाराम कालोनी में एक कच्चा मकान बारिश के चलते गिर गया. हालांकि इसमें किसी का कोई नुकसान तो नहीं हुआ. लेकिन मकान गिरने से परिवार का लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया. मकान में रहने वाले अनिल अहिरवार ने बताया कि हम लोग मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं. बड़ी मुश्किल से घर बनाया था बारिश के कारण यह मकान गिर गया जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.