राजगढ़। जिले के खिलचीपुर तहसील से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर NH-52 से लेकर ढाबला गांव तक 1.9 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन ये रोड पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और खराब हो गई है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गांववालों ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
सड़क जर्जर हो जाने के कारण यहां आए दिन हादसों की आशंका बनी हुई है. ये सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है और इसमें गड्ढे हो गए हैं.
महीनेभर में ही जर्जर हो गई सड़क, लोगों को हो रही परेशानी - pwd and contractor
जिले में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक माह पहले बनी सड़क जर्जर हो गई है. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. लोगों ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
जर्जर हो गई सड़क
राजगढ़। जिले के खिलचीपुर तहसील से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर NH-52 से लेकर ढाबला गांव तक 1.9 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन ये रोड पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और खराब हो गई है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गांववालों ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
सड़क जर्जर हो जाने के कारण यहां आए दिन हादसों की आशंका बनी हुई है. ये सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है और इसमें गड्ढे हो गए हैं.
Intro:एक माह भी नहीं चल पाई पीडब्ल्यू द्वारा बनवाई गई सड़क, पहली बारिश के बाद ही दिखने लगा भ्रष्टाचार ,पहली बारिश को ही नहीं झेल पाई सड़क ,जगह-जगह से खुदने और दरारें पड़ने लगी सड़क में
Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर nh52 से लेकर डाबला गांव तक 1.9 किमी सड़क pwd द्वारा 14.71 लाख में बनवाई गई थी, परन्तु यह सड़क एक माह भी नहीं चल पाई और उसमें जगह जगह दरारे और खुदने की शिकायत सामने आने लगी , वही यहां सड़क तकरीबन 1 से डेढ़ माह पूर्व ही बनाई गई थी और इस सड़क के निर्माण में इतनी लापरवाही की गई है कि यह सड़क चद्दर की तरह जगह-जगह से उखड़ने लगी है और सड़क का निर्माण काफी घटिया तरीके से किया गया है जिसके वजह से सड़क में काफी खामियां देखने को मिल रही है, और सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिससे वहां से निकलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस सड़क से लगभग पास के कई गांव जुड़े हुए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं ढाबला गाँव के रहने वाले राजपाल ने बताया कि या सड़क का आप जो देख रहे हैं इसका निर्माण 1 माह पूर्व किया गया था और आप देख रहे होंगे कि इसका निर्माण इतना घटिया हुआ है कि यह चद्दर की तरह जगह-जगह से उखड़ रही है और इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और यह सड़क जगह-जगह से ऐसे उखड़ रही है जैसे चटाई उठा रहे हो और अगर इस पर ट्रैक्टर के द्वारा चलते हैं तो ऐसा लगता है कि आज भी ट्रैक्टर गड्ढे में ही चल रहा हो ,वहीं हमने इस सड़क का निर्माण हो रहा था तब इसका विरोध किया था तो उन्होंने कहा था कि यहां अच्छी सड़क बन रही है, इस सड़क के निर्माण में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार द्वारा काफी लापरवाही की गई है जिसके वजह से उसका काफी घटिया निर्माण हुआ है और यह एक ही बरसात में उखड़ गई है।
Conclusion: वही पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर योगेंद्र कुमार शर्मा ने भी माना है कि ढाबला से ढाबली 1.9 किलोमीटर जो 14.71 लाख रुपए में 2 माह पूर्व बनवाया गया था ,उसमें हेवी रेन के वजह से डैमेज हुआ है और कई जगह उसमें काफी खामियां आई है वहीं ठेकेदार को फिर से निर्देशित करते हुए 15 अक्टूबर के बाद उस रोड का कार्य फिर से चालू किया जाएगा और उसे ठीक करवाया जायेगा। वही जब उनसे सड़क चटाई की तरह उखड़ रही है यह सवाल किया गया तो इस पर वह अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए और कहने लगे कि हेवी रेन के वजह से सड़क में काफी खामियां आई है और इसमें जब यह बन रहा था तब भी खामियां थी जिसके वजह से हमने इसे 15 अक्टूबर के बाद फिर से बनवाया जाएगा ,अभी इसका काम बारिश के वजह से रोक दिया गया है।
विसुअल
खराब सड़क के
बाइट
ग्रामीणों की
सब इंजीनियर योगेंद्र कुमार शर्मा
Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर nh52 से लेकर डाबला गांव तक 1.9 किमी सड़क pwd द्वारा 14.71 लाख में बनवाई गई थी, परन्तु यह सड़क एक माह भी नहीं चल पाई और उसमें जगह जगह दरारे और खुदने की शिकायत सामने आने लगी , वही यहां सड़क तकरीबन 1 से डेढ़ माह पूर्व ही बनाई गई थी और इस सड़क के निर्माण में इतनी लापरवाही की गई है कि यह सड़क चद्दर की तरह जगह-जगह से उखड़ने लगी है और सड़क का निर्माण काफी घटिया तरीके से किया गया है जिसके वजह से सड़क में काफी खामियां देखने को मिल रही है, और सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिससे वहां से निकलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस सड़क से लगभग पास के कई गांव जुड़े हुए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं ढाबला गाँव के रहने वाले राजपाल ने बताया कि या सड़क का आप जो देख रहे हैं इसका निर्माण 1 माह पूर्व किया गया था और आप देख रहे होंगे कि इसका निर्माण इतना घटिया हुआ है कि यह चद्दर की तरह जगह-जगह से उखड़ रही है और इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और यह सड़क जगह-जगह से ऐसे उखड़ रही है जैसे चटाई उठा रहे हो और अगर इस पर ट्रैक्टर के द्वारा चलते हैं तो ऐसा लगता है कि आज भी ट्रैक्टर गड्ढे में ही चल रहा हो ,वहीं हमने इस सड़क का निर्माण हो रहा था तब इसका विरोध किया था तो उन्होंने कहा था कि यहां अच्छी सड़क बन रही है, इस सड़क के निर्माण में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार द्वारा काफी लापरवाही की गई है जिसके वजह से उसका काफी घटिया निर्माण हुआ है और यह एक ही बरसात में उखड़ गई है।
Conclusion: वही पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर योगेंद्र कुमार शर्मा ने भी माना है कि ढाबला से ढाबली 1.9 किलोमीटर जो 14.71 लाख रुपए में 2 माह पूर्व बनवाया गया था ,उसमें हेवी रेन के वजह से डैमेज हुआ है और कई जगह उसमें काफी खामियां आई है वहीं ठेकेदार को फिर से निर्देशित करते हुए 15 अक्टूबर के बाद उस रोड का कार्य फिर से चालू किया जाएगा और उसे ठीक करवाया जायेगा। वही जब उनसे सड़क चटाई की तरह उखड़ रही है यह सवाल किया गया तो इस पर वह अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए और कहने लगे कि हेवी रेन के वजह से सड़क में काफी खामियां आई है और इसमें जब यह बन रहा था तब भी खामियां थी जिसके वजह से हमने इसे 15 अक्टूबर के बाद फिर से बनवाया जाएगा ,अभी इसका काम बारिश के वजह से रोक दिया गया है।
विसुअल
खराब सड़क के
बाइट
ग्रामीणों की
सब इंजीनियर योगेंद्र कुमार शर्मा