राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर धुलेट गांव के करीब चेतना ढाबे के पास दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
हादसे की वजह सड़क का तंग और साइड सोल्डर नहीं भरा होना बताया जा रहा है. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को दोनों चालकों के बारे में जानकारी नहीं लग पाई है.