राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने सतना और अनूपपुर में हुई घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है.
सतना जिले की तहसील उचेहरा में नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. अधिकारियों की मांग है कि नामजद आरोपी को बिना देर लगाए गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ अनूपपुर जिले के कोतमा में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले और कानून को तोड़ने वाले अभिभावक रमेश गुप्ता के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग की है. अधिकारियों ने दोनों ही मामलों में कार्रवाई नहीं होने के बाद नाराजगी जताई है. जिसके बाद राजस्व संघ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
तहसीलदार अशोक सेन ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों ही मामलों में कार्रवाई नहीं होती है जब तक काम का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहेंगे.