राजगढ़। जिले के शेहदखेड़ी के कुंदन नाम के युवक ने 10 जुलाई को धार के पीथमपुर में आत्महत्या की थी. कुंदन ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा और वीडियो भी बनाया. कुंदन द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियों में युवक ने बताया कि वह दो साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. लेकिन कोरोना काल में दो साल से सेना में भर्ती नहीं निकली. इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
युवक ने सुसाइड नोट में यह लिखा
युवक ने सुसाइड नोट में मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि आप जल्द ही विद्यार्थी के लिए स्कूल खोलें. आपसे निवेदन है कि हम नवयुवकों को रोजगार दें. आज में फांसी लगा रहा हूं. दो साल से आर्मी की भर्ती भी नहीं खुली है और मेरी उम्र भी निकल गई है. मैं तीन साल से उज्जैन में आर्मी की तैयारी कर रहा था.
मेरी उम्र हो जाने के कारण अब मैं भर्ती नहीं दे सकता हूं. मेरे जैसे बहुत विद्यार्थी हैं, जो फांसी लगाएंगे. अत: आर्मी चीफ को भी बोल रहा हूं कि जल्दी भर्ती निकालें. मैं आज विद्यार्थियों के लिए फांसी लगा रहा हूं. मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे मरने के बाद मेरा पोस्टमॉर्टम न करें. मेरे घरवालों को और मुख्यमंत्री जी को मेरे खत दें. मैं पुलिस से भी निवेदन करता हूं कि आप मुझे मेरे घर तक पहुंचा दें.
कुत्ते को बांधने वाली रस्सी से डॉक्टर ने लगाई फांसी, जेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में थे पदस्थ
वीडियो में युवक ने सुशांत सिंह राजपुत का किया जिक्र
मरने से पहले कुंदन ने जो वीडियो बनाया उसमें उसने कहा कि 'गुडबाय दोस्तों, मुख्यमंत्री जी. मेरा आपसे निवेदन है कि स्टूडेंट को रोजगार दें. बेरोजगारी की वजह से मैं आज फांसी लगा रहा हूं. सुशांत सिंह राजपूत के जैसे ...'
5 दिन पहले शुरू की थी जॉब
5 जुलाई को ही वह इंदौर के पीथमपुर में एक फैक्ट्री में नौकरी के लिए गया था. वहां 5 दिन काम करने के बाद 10 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.