राजगढ़। जिल के एक किसान ने अपनी फसल खराब के बाद अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए एक नया तरीका निकाला है. किसान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां गाना गाकर किया है. किसान का गानें वाला वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियों को सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेताओं ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक किसान का खेत में गाया गाना खूब धूम मचा रहा है. किसान, अपनी फसल खराब होने पर गाने के जरिये सीएम कमलनाथ को अपना दर्द सुना रहा है, किसान का खेत में गाया हुआ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
किसान, वीडियो के माध्यम से कमलनाथ सरकार का ध्यान सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए किसान ने यह वीडियो बनाया है.
जिस किसान का गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह वीडियो प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक छोटे से गांव लीमा चौहान के किसान दुलीचंद उर्फ मनोज सिंह राठौड़ का है.
दुलीचंद ने मीडिया को बताया कि वह लिमा चौहान के रहने वाले हैं और उनके पास 25 बीघा जमीन है. उन्होंने इस बार सोयाबीन की फसल बोई थी, लेकिन सोयाबीन की फसल भारी की भेंट चढ़ गई. जिससे उनकी और उनके आसपास के किसानों की बड़ी संख्या में फसल खराब हुई है.