राजगढ़। काम में लापरवाही बरतने के चलते कलेक्टर नीरज सिंह ने तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के काम में रूचि नहीं लेने पर ब्यावरा नगपालिका सीएमओ और योजना प्रभारी की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं. साथ ही राजगढ़ सीएमओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
हर सोमवार को कलेक्टर नीरज सिंह कार्यालय में समस्त अधिकारियों के कार्यों को लेकर समीक्षा करते हैं. इस दौरान तीन अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई. जिस पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कि कोई भी अधिकारी टीएल बैठक में बिना कलेक्टर की अनुमति के अवकाश पर नहीं रहेगा.
सभी विभागों से सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी शिकायत L1 से L2 तक नहीं पहुंचनी चाहिए. कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के समय सीमा निर्धारित पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित नहीं रहेगा.सीएम हेल्पलाइन,जनसुनवाई,समाधान ऑनलाइन जैसी सेवाओं के अंतर्गत आने वाले कार्य समय सीमा में हो जाने चाहिए. इन एप्लीकेशन की की विभागवार समीक्षा की जाए और उसी हफ्ते में उनका निराकरण भी हो.
शिकायतों के लंबे समय तक पेंडिंग होने के कारण कलेक्टर खुद पर भी फाइन लगा चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर महोदय ने विभाग से संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों पर तो फाइन ठोका ही खुद को भी इसके लिए जवाबदेह मानते हुए खुद पर 100 रूपए का फाइन लगाया था.
यह जुर्माना उन विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों पर भी लगाया गया, जिनमें शिकायतें मिलने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. लगभग 1140 शिकायतों के लंबित होने पर 1 लाख से भी अधिक जुर्माना लगाया गया. कलेक्टर ने प्रत्येक शिकायत पर 100 रुपये जुर्माना दंड स्वरूप लगाया.