राजगढ़। जिले के कुरावर की पानी समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद राजगढ़ कलेक्टर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीएमओ यशवंत वर्मा के साथ बैठककर नगर की पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी. वहीं आज काम को देखने के लिए राजगढ़ कलेक्टर कुरावर पहुंचे.
उल्लेखनीय हैं कि, नगर में नल-जल योजना ठप पड़ी है. साथ ही पेयजल को लेकर नगर में नगरवासी काफी परेशान हैं. वहीं बैठक में नगर परिषद सीएमओ ने सीए जल व्यवस्था के लिए टैंकर व्यवस्था और टेंडर के लिए स्वीकृति मांगी थी. जिसके चलते बुधवार को कलेक्टर कुरावर पहुंचे. साथ ही उन्होंने पेयजल स्रोत सहित निर्माणाधीन पानी की टंकी और फिल्टर प्लांट पर निर्माण एजेंसी अर्बन डेवलपमेंट के ठेकेदार और इंजीनियर से चर्चा की और उन्हें जल्द काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया.वहीं ठेकेदार और इंजीनियरों का कहना था कि लॉकडाउन के चलते मजदूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं, जो काम करने नहीं आ पाए और जो थे वह भी अपने घर वापस चले गए. इसी के चलते निर्माण कार्य रुका पड़ा हुआ है.
पानी सप्लाई के लिए कुंवर चैन सिंह बांध से चल रहा काम कोसों दूर
मुख्यमंत्री शहरी जल आवर्धन योजना से नगर मे पानी सप्लाई के लिए विभाग ने कुंवर चैन सिंह डैम से कोलकाता की निजी कंपनी को टेंडर सौंपा था. कंपनी को 4 अगस्त 2017 को कम शूरू करके 850 दिन में कार्य पूर्ण कर जल सप्लाई करना था. कार्य शुरू भी कर दिया था. लेकिन 32 महीने बीतने के बावजूद कंपनी अभी तक आधा काम भी पूरा नही कर पाई है.
वर्तमान मे लॉकडाउन के चलते काम भी बंद है
कुंवर कोटरी के समीप स्थित कुंवर चैन सिंह बांध से कुरावर तक 25 किलोमीटर की दूरी तय कर योजना का पानी लाना था. कालापीपल रोड स्थित फिल्टर प्लांट, निर्माणाधीन नई टंकी जिसकी क्षमता 900 के एल व डब्लू टी पी 4.7 एमएलडी और वार्ड क्रमांक 5 इंदिरा आवास कॉलोनी स्थित पानी की टंकी पर एकत्रित होना है. यहां पर ढाई लाख लीटर की क्षमता की टंकी का निर्माण सभी अधूरे हैं. इसके अलावा पाइप बिछाने का काम अधूरा पड़ा है. कुल मिलाकर अभी तक 60 प्रतिशत ही काम हुआ है वर्तमान मे अभी सभी काम बंद हैं.