राजगढ़। प्रदेश के राजगढ़ जिले में लगातार भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. तो वही बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जिले में और बारिश हो सकती है.
जिसके बाद कलेक्टर ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय और आंगनवाड़ी केंद्रों में 13 और 14 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की है.
बता दें कि जिले में अब तक 1300 मिमी से ज्यादा वर्षा हो चुकी है और मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में और बारिश हो सकती है. जिसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.