राजगढ़। मध्यप्रदेश में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप लगातार बना हुआ है. ऐसे में आयुष विभाग ने जिले में एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें मलेरिया और डेंगू के लिए मात्र दो गोलियां दी जाती हैं, इन दोनों गोलियों के सेवन से लोगों को काफी हद तक मलेरिया और डेंगू से आराम मिलेगा.
मलेरिया और डेंगू के लिए सरकार काफी कुछ कदम उठाती है. और इनको खत्म करने के लिए ना सिर्फ एलोपैथिक बल्कि आयुर्वेदिक दवाइयों से भी इनका इलाज किया जाता है. इसके लिए आयुष विभाग द्वारा जिले में एक नई पहल शुरू की गई है जिसमें मलेरिया और डेंगू के लिए दो विभिन्न गोलियां दी जाती है इनके सेवन से इनका अधिकतम खतरा दूर रहता है.
इस बारे में जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि हमारी आयुष विंग ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए एक होम्योपैथिक दवाई बनाई है, जिससे एक हद तक मलेरिया और डेंगू की संभावना लगभग खत्म हो जायेगी. इन दवाइयों का निशुल्क वितरण आयुष विंग में शुरू किया गया है और वहीं उनके परामर्श के लिए चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे. चिकित्सक शुक्रवार को आयुष विंग में परामर्श देंगे.
आयुष अधिकारी ने बताया कि, यह दवाइयां मलेरिया और डेंगू को होने से पहले ही लेना चाहिए, ताकि आगे समस्या न हो. वहीं प्रॉब्लम होने के बाद इन दवाइयों को लेंगे तो अपना काम यह ठीक से नहीं कर पाएंगे. साथ ही कहा कि, इन दवाइयों का साइड इफेक्ट नहीं होता है. यह दवाइयां नॉर्मल तीन डोज में लेना होता है, जिसमें हफ्ते में एक डोस लेना है और इसको 3 हफ्ते तक लगातार लेना है जिसे आप सिक्योर हो जाएंगे.