राजगढ़। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बंद हुई जनसुनवाई एक बार फिर शुरू हो गई है. 10 माह बाद शुरू हुई जनसुनवाई में कलेक्टर और समस्त अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना. वहीं उनके जल्द निराकरण के लिए संबंधिक अधिकारी को निर्देश दिया.
कोरोना काल में कई प्रशासनिक कार्यों पर लगाम लगाई गई थी. वहीं ऐसे कई कार्यों पर लगाम लगाई गई थी, जिसमें भीड़ एक साथ, एक स्थान लोगों की भीड़ इकट्ठा होती थी. जनसुनवाई भी कुछ ऐसा ही एक स्थान था. जहां पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर एक साथ इकट्ठा होते थे. कोरोना के खतरे को देखते हुए जनसुनवाई को मार्च के माह में बंद किया गया था. जिसके बाद आज फिर जनसुनवाई की यह प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है. जिला कलेक्टर समेत जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण किया.
मंगलवार को 125 लोगों ने अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी. जिसके बाद कलेक्टर ने मांगों को सुनते हुए उनका निराकरण करने की बात कही.