राजगढ़। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला मुख्यालय पर हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. वहीं लोगों की परेशानियों के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक बॉक्स को रखा गया है. जिसमें लोग अपनी समस्या का आवेदन उसमें डाल सकते हैं.
एडीएम नवीत कुमार धुर्वे ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. सभी कार्यालयों के सामने एक बॉक्स रखा गया है, जिसमें लोग अपनी समस्या का आवेदन उसमें डाल सकते हैं जिसका निवारण अधिकारी द्वारा किया जाएगा.