राजगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक ने लोगों में संक्रमण के प्रति भरे डर से निकालने एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि जिले में अब प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस सहायता करेगी. वहीं पहले से स्वस्थ हुए पुलिस के कर्मचारी भी अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे.
प्लाज्मा डोनेशन के लिए बनायी योजना, जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
वर्तमान परिदृश्य में कोरोना संक्रमण महामारी से जिला पुलिस बल राजगढ़ के लगभग 90 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आने से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 45 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना को मात देकर आज दिनांक की स्थिति में स्वस्थ होकर अपने कर्तव्य पर पुनः उपस्थित हो गए हैं.
प्लाज्मा किट खत्म होने से दर-दर भटक रहे हैं मरीजों के परिजन
विभाग की तरफ से चलाई जा रही एक मुहिम के तहत यह संकल्प लिया गया है कि संक्रमण के चलते स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण आम जनता में किसी व्यक्ति को यदि प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस विभाग के स्वस्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें प्लाज्मा डोनेट करेंगे.
छिंदवाड़ा में लगी प्लाज्मा थेरेपी मशीन, कोरोना मरीजों को मिलेगा लाभ
इस मुहिम के तहत सभी स्वस्थ हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी कर ली गई है. जिसके चलते विभिन्न ब्लड ग्रुप के व्यक्ति मौका पड़ने पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे और प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर प्लाज्मा डोनेट करेंग.