ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र प्रभारी को पुलिस ने जड़ा थप्पड़, VIDEO VIRAL - नरसिंहगढ़

खरीदी केंद्र कुरावर में कर्मचारी और किसान के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना मामले को जाने खरीदी केंद्र प्रभारी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद यहां खरीदी बंद हो गई. बाद में एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद दोबारा खरीदी शुरू की गई.

खरीदी केंद्र प्रभारी को जड़ा थप्पड़
author img

By

Published : May 2, 2019, 1:18 PM IST

राजगढ़। खरीदी केंद्र कुरावर पर एक किसान का विवाद कर्मचारी से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ऑन ड्यूटी कर्मचारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने थप्पड़ मार दिया. जिसके चलते करीब 4 घंटे खरीदी केंद्र बंद रहा. वहीं एसडीएम की समझाइश पर खरीदी फिर से शुरू की गई.


जानकारी के मुताबिक, नरसिंहगढ़ रोड स्थित सोया चौपाल मार्केटिंग सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर चना और मसूर की खरीदारी हो रही थी. उसी दौरान बींजवा निवासी किसान अपने चने को तुलवाने की पर्ची बनवाने पहुंचा. यहां कर्मचारी अंकित सेंगर ने चने में दाल और डंठल होने पर रिजक्ट करते हुए छलनी लगाने की बात कही. जिस पर किसान ने बिना छलनी लगवाए अनाज तुलवाने की ज़िद की. इस विवाद से कर्मचारी ने अपने केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को अवगत कराया. जहां उन्होंने कुछ बोरियों में छलनी लगाने की बात कही, लेकिन किसान नहीं माना और विवाद बढ़ गया.

खरीदी केंद्र प्रभारी को जड़ा थप्पड़


वहीं खरीदी केंद्र के प्रभारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना जानकारी लिए दो-तीन थप्पड़ केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को जड़ दिए और थाने ले गए. यहां मामला और उलझ गया. समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र में लगे कर्मचारियों ने खरीदी करने से मना कर दिया. इस दौरान 4 घंटे तक खरीदी प्रभावित रही. इस बीच एसडीएम सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर खरीदी केंद्र को फिर से शुरू करवाया गया. केंद्र के उच्चाधिकारियों ने उपनिरीक्षक पवन सिंह भदौरिया के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है.

राजगढ़। खरीदी केंद्र कुरावर पर एक किसान का विवाद कर्मचारी से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ऑन ड्यूटी कर्मचारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने थप्पड़ मार दिया. जिसके चलते करीब 4 घंटे खरीदी केंद्र बंद रहा. वहीं एसडीएम की समझाइश पर खरीदी फिर से शुरू की गई.


जानकारी के मुताबिक, नरसिंहगढ़ रोड स्थित सोया चौपाल मार्केटिंग सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर चना और मसूर की खरीदारी हो रही थी. उसी दौरान बींजवा निवासी किसान अपने चने को तुलवाने की पर्ची बनवाने पहुंचा. यहां कर्मचारी अंकित सेंगर ने चने में दाल और डंठल होने पर रिजक्ट करते हुए छलनी लगाने की बात कही. जिस पर किसान ने बिना छलनी लगवाए अनाज तुलवाने की ज़िद की. इस विवाद से कर्मचारी ने अपने केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को अवगत कराया. जहां उन्होंने कुछ बोरियों में छलनी लगाने की बात कही, लेकिन किसान नहीं माना और विवाद बढ़ गया.

खरीदी केंद्र प्रभारी को जड़ा थप्पड़


वहीं खरीदी केंद्र के प्रभारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना जानकारी लिए दो-तीन थप्पड़ केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को जड़ दिए और थाने ले गए. यहां मामला और उलझ गया. समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र में लगे कर्मचारियों ने खरीदी करने से मना कर दिया. इस दौरान 4 घंटे तक खरीदी प्रभावित रही. इस बीच एसडीएम सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर खरीदी केंद्र को फिर से शुरू करवाया गया. केंद्र के उच्चाधिकारियों ने उपनिरीक्षक पवन सिंह भदौरिया के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है.

Intro:खरीदी केंद्र पर पुलिस ने जड़ा केंद्र प्रभारी को थप्पड़ वीडियो हुआ वायरल
नरसिंहगढ़
 बुधवार सुबह जब समर्थन मूल्य खरीदारी केंद्र कुरावर पर एक किसान का विवाद सर्वर से हो गया तो विवाद इतना बढ़ गया कि ऑन ड्यूटी कर्मचारी को पुलिस ने जाकर थप्पड़ मार दिया जिसके चलते करीब 4 घंटे खरीदी केंद्र बन रहा। एसडीएम की समझाइश पर खरीदी फिर से चालू की गई। 


जानकारी के अनुसार करीब 11 बजे नरसिंहगढ़ रोड़ स्थित सोया चौपाल मार्केटिंग सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर चना मसूर की खरीदारी की जा रही थी तभी बींजवा निवासी किसान अपने चने तुलवाने की पर्ची बनवाने पहुँचा जहां  सर्वर अंकित सेंगर ने चने में दाल ब डंठल होने पर रिजक्ट करते हुए छलनी लगाने की बात कही जिस पर किसान ने बिना छलनी लगवाएं तुलवाने की ज़िद की। इस बात विवाद में सर्वर ने खरीदी केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र सक्सेना को अवगत कराया। जितेन्द्र ने सर्वर की बात का समर्थन करते हुए किसान को दो चार बोरी में छलनी लगवाने की बात कहते हुए विवाद समाप्त करने की कोशिश की परंतु किसान ने छनवाने से साफ मना कर दिया, जिस पर विवाद और भड़क गया। केंद्र प्रभारी जितेंद्र ने पुलिस थाने में फोन लगाया तथा इसी बीच किसानों की भीड़ और एकत्रित हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी रामसेवक दिवाकर व पवन भदौरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ खरीदी केंद्र पहुंच गया। जहां पर केंद्र प्रभारी से बिना कोई पूछताछ किऐ पवन सिंह भदौरिया ने एक के बाद एक दो थप्पड़ खरीदी केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को जड़ दिए और पकड़ कर थाने ले आए जहां मामला और उलझ गया समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र में लगे  कर्मचारियों ने खरीदी करने से मना कर दिया इस दौरान 4 घंटे तक खरीदी प्रभावित रही इस बीच एसडीएम सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर खरीदी पुनः चालू की गई। 


Body:
अधिकारियों से मिलकर करेंगे शिकायत

किसान सर्वर के बीच चलना छनवाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस के हाथों थप्पड़ खाए केंद्र प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को इस घटना की सूचना दी तथा उप निरीक्षक पवन सिंह भदोरिया के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत करने की बात कहीConclusion:बाईट - जितेंद सक्सेना खरीदने केंद्र प्रभारी कुरावर
बाईट - अंकित सिंगर सर्वेयर कुरावर
बाईट - राजेश चश्मदीद किसान सेमला गोगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.