राजगढ़। आखिरकार 8 महीने बाद रेखा यादव अपने घर वापस लौट आयी हैं. 'सांझ की रोटी' टीम से की वजह से ही रतलाम की रहने वाली रेखा यादव अपने परिवार से दोबारा मिल सकी हैं. शादी टूटने के बाद डिप्रेशन में आई रेखा यादव आठ महीने पहले रतलाम से भाग गई थीं. परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस रेखा की लगातार तलाश में जुटी थी. इसी बीच नरसिंहगढ़ पुलिस ने 'सांझ की रोटी' की टीम की मदद से रेखा को उसके घर रतलाम भेजा है. बीते दिन रेखा के परिजनों को पुलिस ने बुलाया और रेखा को उनके सुपुर्द कर दिया. अब उसे बाणगंगा के मानसिक अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. इसी हॉस्पिटल में उसका पहले से इलाज चल रहा था.
लापता होने के बाद परेशान था परिवार
रेखा के लापता होने के बाद से परिवार बेहद परेशान था. इसके लिए परेशान परिवार गुजरात और मुंबई तक तलाश करता रहा, लेकिन रेखा का कोई पता नहीं चला. रेखा यादव के मिलने के बाद अब परिवार ने पुलिस और 'सांझ की रोटी' की टीम के लिए थैंक्यू बोला है.