ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, चोरी की 11 बाइक सहित हथियार बरामद - आरोपियों

राजगढ़ की सुठालिया पुलिस ने दो शातिर हथियारबंद वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 11 मोटर साइकिल और कई हथियार बरामद किए हैं.

आरोपियों से हथियार के साथ 11 मोटर साइकिल जब्त
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:33 AM IST

राजगढ़। शहर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां दो आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार सहित 11 मोटर साइकल को जब्त किया है, सुठालिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों से हथियार के साथ 11 मोटर साइकिल जब्त


सुठालिया थाना प्रभारी ने बताया सूचना मिली थी कि दो संदिग्त व्यक्ति अलग -अलग बाइक से आ रहे हैं ,जिन्हें चेकिंग के लिये रोका गया, फिर तलाशी ली गई तो उनके पास दो देसी कटटा और तीन 315 बोर के राउंड मिले, इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अब तक की गई बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल कर लिया.


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिलों को ठिकाने लगाने की नियत से वे अलग-अलग जगह पर उन्हें बेचा करते थे और अभी तीन मोटर साइकल बेचने के लिये उनके घर पर रख रखी है, वहीं इसमें और आशंका देखते हुए पुलिस द्वारा और जांच की जा रही है, अब तक इन आरोपियों से कुल चार लाख 68 हजार का सामान पुलिस ने जब्त किया है

राजगढ़। शहर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां दो आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार सहित 11 मोटर साइकल को जब्त किया है, सुठालिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों से हथियार के साथ 11 मोटर साइकिल जब्त


सुठालिया थाना प्रभारी ने बताया सूचना मिली थी कि दो संदिग्त व्यक्ति अलग -अलग बाइक से आ रहे हैं ,जिन्हें चेकिंग के लिये रोका गया, फिर तलाशी ली गई तो उनके पास दो देसी कटटा और तीन 315 बोर के राउंड मिले, इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अब तक की गई बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल कर लिया.


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिलों को ठिकाने लगाने की नियत से वे अलग-अलग जगह पर उन्हें बेचा करते थे और अभी तीन मोटर साइकल बेचने के लिये उनके घर पर रख रखी है, वहीं इसमें और आशंका देखते हुए पुलिस द्वारा और जांच की जा रही है, अब तक इन आरोपियों से कुल चार लाख 68 हजार का सामान पुलिस ने जब्त किया है

Intro:जिले की पुलिस को मिली सफलता है दो आरोपियों को हथियार के साथ 11 मोटरसायकल जप्त,सुठालिया पुलिस के द्वारा दो हथियारबंद वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है वही आरोपियों से 11 मोटरसाइकिल भी जप्त कि गयी हैं।




Body:पुलिस को सूचना मिली कि पारसाना से सुठालिया तरफ दो व्‍यक्‍ति दो मोटर सायकल से आ रहे है जिनके पास हथियार भी हो सकते है। उक्त व्यक्तियों द्वारा कस्बे में किसी प्रकार की कोई घटना वारदात को अंजाम देने की आशंका होने पर थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा तत्‍काल थाने पर एक टीम का गठन किया गया , टीम द्वारा वैष्‍णो देवी मंदिर के आगे मधुसुदनगढ रोड गैस गोदाम के पास पहुचकर वाहन चैकिंग शुरू की थोडी ही देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार दो व्‍यक्‍ति अलग अलग हीरो डीलक्‍स मोटर सायकल व हीरो पैसन प्रो सिल्‍वर कलर की मोटर सायकल से आते दिखे ,जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया इसमे हीरो पेसन प्रो मोटर सायकल वाले ने अपना नाम केवल पिता मिटठूलाल जाति साहू उम्र 34 साल निवासी बामनखेडी थाना मुगलसराय व हीरो डीलक्‍स मोटर सायकल चालक ने अपना नाम शिवकुमार पिता कमलसिंह जाति रघुवंशी उम्र 29 साल निवासी बारमउ थाना साडोरा जिला अशोकनगर हाल बालाजी धाम लिंक रोड सिरोंज का होना बताया। केवल साहू की तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी कटटा व तीन 315 बोर के राउंड मिले तत्पश्चात शिवकुमार रघुवंशी की तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी कटटा पिस्‍टल नुमा मैगजीन वाला व 02 राउंड मिले, वहीं इसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और जब उनसे पूछताछ की गई तो हड़बड़ी में सारा वाक्या पुलिस को बताता चला गया, उसने बताया की मेरे साथी केवल साहू के साथ मिलकर हमने सतगुरू नगर अनंतपुर जिला विदिशा से मोटरसाइकिल को चोरी किया था इसी प्रकार बगैर नम्‍बर की हीरो पेसन प्रो सिल्‍वर कलर की मोटर सायकल को शिवकुमार रघुवंशी ने महामाया मंदिर सिरोंज से चोरी करना कबूल किया है वही उन्होंने बताया कि आज से करीब 02 महीना पहले से हम दोनो, हमारे साथी जीवन पंडित निवासी बमोनिया और भी अन्य साथियों के साथ मोटर सायकल चोरी कर रहे हैं हमने कई मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने की नियत से अलग-अलग जगह बेच दिया है और 03-03 मोटर सायकल बेचने के लिये घर पर रख रखी है, Conclusion:वहीं इसमें और आशंका देखते हुए पुलिस द्वारा और जांच की जा रही है और इन आरोपियों से कुल चार लाख 68 हजार का सामान जप्त किया गया है।


विसुअल

बाइक के

बाइट

एसडीओपी ब्यावरा एन के नाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.