ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 37 लाख का लहान नष्ट

मुरैना में जहरीली शराब के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अलग अलग जिलों में इसे खत्म करने के लिए मुहिम छिड़ गई है. इसी कड़ी में राजगढ़ पुलिस ने तीनों जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

Major police action
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:45 AM IST

राजगढ़। मुरैना में जहरीली शराब के बाद अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस और आबकारी की टीम लगातार प्रदेश में दबिश दे रही है. राजगढ़ में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 जगहों से 30 लाख से ऊपर का लहान नष्ट किया गया. जिला दंडाधिकारी एवं एसपी के निर्देशन में तीन थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध शराब बनाने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब जब्त की है और शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले महुआ लहान एवं अन्य सामग्री को नष्ट किया गया.

Major police action
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

400 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त

400 लीटर अवैध कच्ची शराब को विधिवत जब्त कर 20 आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है. अवैध कच्ची शराब की कीमत करीबन 40 हजार रूपए आंकी गई है. वहीं निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले महुआ लहान को नष्ट किया गया है. करीब 12 लाख 50 हजार कीमत का 12 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट करते हुए आरोपी मनोहर कंजर, आशिक कंजर, कुंभकरण कंजर, अलकारिया कंजर, जगदीश कंजर, राजेंद्र कंजर एवं मंगल कंजर सहित कुल 7 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिये गए हैं. वहीं मौके से अवैध शराब बनाने की सामग्री धातु की भट्ठियां, 40 हजार कीमत की एक मोटर सायकल एवं शराब एकत्रित करने के लिए रखे गए ड्रम को भी जब्त किया गया है.

Major police action
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

10 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट

सुठालिया थाना में डेरों पर दबिश देकर वहां से 10 लाख कीमत का करीबन 10 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया है. मौके से 90 लीटर एवं 110 लीटर इस प्रकार 20 हजार कीमत की करीब 200 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 10 ड्रम एवं 2 भट्टियों को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने तीन जगहों पर की कार्रवाई

15 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट

इसके साथ ही थाना राजगढ़ क्षेत्र में थाने पुलिस ने ग्राम नानोरी में कंजर डेरों पर घेराबंदी करके दबिश दी. यहां पर पुलिस पर हल्का पथराव भी हुआ. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मौके पर मौजूद 100 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित दो ड्रम एवं एक भट्टी, 12 हजार का मसरुका विधिवत जब्त की है. जिसके बाद बदमाशों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किया है. वहीं मौके पर अवैध शराब के निर्माण में प्रयुक्त किया जाने वाला करीब 15 लाख कीमती 15 हजार लीटर महुआ लहान को भी नष्ट किया गया है. वहीं भंडारण किए जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई ड्रम एवं भट्टियों को कब्जे में लिया गया है.

राजगढ़। मुरैना में जहरीली शराब के बाद अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस और आबकारी की टीम लगातार प्रदेश में दबिश दे रही है. राजगढ़ में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 जगहों से 30 लाख से ऊपर का लहान नष्ट किया गया. जिला दंडाधिकारी एवं एसपी के निर्देशन में तीन थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध शराब बनाने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब जब्त की है और शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले महुआ लहान एवं अन्य सामग्री को नष्ट किया गया.

Major police action
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

400 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त

400 लीटर अवैध कच्ची शराब को विधिवत जब्त कर 20 आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है. अवैध कच्ची शराब की कीमत करीबन 40 हजार रूपए आंकी गई है. वहीं निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले महुआ लहान को नष्ट किया गया है. करीब 12 लाख 50 हजार कीमत का 12 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट करते हुए आरोपी मनोहर कंजर, आशिक कंजर, कुंभकरण कंजर, अलकारिया कंजर, जगदीश कंजर, राजेंद्र कंजर एवं मंगल कंजर सहित कुल 7 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिये गए हैं. वहीं मौके से अवैध शराब बनाने की सामग्री धातु की भट्ठियां, 40 हजार कीमत की एक मोटर सायकल एवं शराब एकत्रित करने के लिए रखे गए ड्रम को भी जब्त किया गया है.

Major police action
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

10 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट

सुठालिया थाना में डेरों पर दबिश देकर वहां से 10 लाख कीमत का करीबन 10 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया है. मौके से 90 लीटर एवं 110 लीटर इस प्रकार 20 हजार कीमत की करीब 200 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 10 ड्रम एवं 2 भट्टियों को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने तीन जगहों पर की कार्रवाई

15 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट

इसके साथ ही थाना राजगढ़ क्षेत्र में थाने पुलिस ने ग्राम नानोरी में कंजर डेरों पर घेराबंदी करके दबिश दी. यहां पर पुलिस पर हल्का पथराव भी हुआ. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मौके पर मौजूद 100 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित दो ड्रम एवं एक भट्टी, 12 हजार का मसरुका विधिवत जब्त की है. जिसके बाद बदमाशों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किया है. वहीं मौके पर अवैध शराब के निर्माण में प्रयुक्त किया जाने वाला करीब 15 लाख कीमती 15 हजार लीटर महुआ लहान को भी नष्ट किया गया है. वहीं भंडारण किए जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई ड्रम एवं भट्टियों को कब्जे में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.