राजगढ़। जहां हर तरफ नये साल को लेकर लोगो में उल्लास है. वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किये है. जिससे किसी भी प्रकार की हानि ना हो पाये.वही नए साल पर खासकर युवा वर्ग बड़े ही धूमधाम से इंजॉय करने में व्यस्त रहता है. इस दौरान कोई हानि ना हो पाए इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. आज रात और कल तक लगातार पुलिस द्वारा चौकसी रखी जाएगी और समस्त गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.
आज रात और कल किसी भी प्रकार की घटना और लापरवाही पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है. वहीं जहां इस जश्न के दौरान कई युवा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं और शराब पीकर किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है. इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की लगातार जगह-जगह चौकसी की जा रही है.
और वहीं इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले 4 दिनों से सभी होटल, लॉज, ढाबा, खुले मैदान जहां पर शराब पी जाती है, जिनके बारे में शिकायतें दर्ज की जाती है इन जगहों पर लगातार चेकिंग की जा रही है और जो खुले मैदान है जहां पर शराब पीने की शिकायत लगातार की जाती है वहां पर भी कार्रवाई की जा रही है. और वही होटल लॉज ढाबे वालों को समझाइश दी गई है कि वह किसी भी आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त ना रहे.
वहीं जहां पर नया साल बनाने के लिए लोग एकत्रित होंगे और जहां जश्न मनाया जाएगा वहां पर पुलिस की तैनाती की गई है, इसके अलावा रात में 2:00 बजे तक पुलिस फोर्स अलग-अलग पॉइंट पर तैनात रहेगी.