राजगढ़। जिले की खिलचीपुर पुलिस ने नतारा और झगड़ा प्रथा के खिलाफ अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.
हरियाला निवासी 21 साल की महिला ने राधेश्याम निवासी निपानियातुला के खिलाफ झगड़े के 3 लाख रूपये मांगने व नुकसान पहुंचाने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और आरोपी दुर्गाप्रसाद और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया.
राजगढ़ में नातरा और झगड़ा जैसी सामाजिक कुप्रथा 2वीं सदी मे भी समाज को पूरी तरह जकड़े हुए हैं, जिसको लेकर आये दिन झगड़े व नातरा के पैसा लेने के लिये खेतों, मकानों मे आग लगाना, फसलों को नष्ट करना, लड़ाई मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती हैं.