ETV Bharat / state

नातरा और झगड़ा कुप्रथा के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार - Natra system news

प्रदेश के राजगढ़ जिले मे व्याप्त नातरा और झगड़ा जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ खिलचीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया.

नातरा एवं झगडा कुप्रथा पर कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:57 AM IST

राजगढ़। जिले की खिलचीपुर पुलिस ने नतारा और झगड़ा प्रथा के खिलाफ अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.

नातरा एवं झगडा कुप्रथा पर कार्रवाई

हरियाला निवासी 21 साल की महिला ने राधेश्याम निवासी निपानियातुला के खिलाफ झगड़े के 3 लाख रूपये मांगने व नुकसान पहुंचाने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और आरोपी दुर्गाप्रसाद और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया.

राजगढ़ में नातरा और झगड़ा जैसी सामाजिक कुप्रथा 2वीं सदी मे भी समाज को पूरी तरह जकड़े हुए हैं, जिसको लेकर आये दिन झगड़े व नातरा के पैसा लेने के लिये खेतों, मकानों मे आग लगाना, फसलों को नष्ट करना, लड़ाई मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती हैं.

राजगढ़। जिले की खिलचीपुर पुलिस ने नतारा और झगड़ा प्रथा के खिलाफ अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.

नातरा एवं झगडा कुप्रथा पर कार्रवाई

हरियाला निवासी 21 साल की महिला ने राधेश्याम निवासी निपानियातुला के खिलाफ झगड़े के 3 लाख रूपये मांगने व नुकसान पहुंचाने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और आरोपी दुर्गाप्रसाद और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया.

राजगढ़ में नातरा और झगड़ा जैसी सामाजिक कुप्रथा 2वीं सदी मे भी समाज को पूरी तरह जकड़े हुए हैं, जिसको लेकर आये दिन झगड़े व नातरा के पैसा लेने के लिये खेतों, मकानों मे आग लगाना, फसलों को नष्ट करना, लड़ाई मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती हैं.

Intro:नातरा एवं झगडा कुप्रथा को समाज से जड से उखाडने के उद्देश्य से खिलचीपुर पुलिस ने की कार्यवाही

Body:राजगढ़ जिले मे नातरा एवं झगडा जैसी सामाजिक कुप्रथा आज 21वी सदी मे भी समाज को पूरी तरह जकड़े हुए है जिसको लेकर आये दिन ग्रामो मे झगडे व नातरा के पैसा लेने के लिये खेतो व मकान मे आग लगाना, फसलो को नष्ट करना, लड़ाई मारपीट जैसी कुप्रथा चली आ रही है।

Conclusion:इसी को लेकर 17 अक्टूबर को फरियादी कौशल्या बाई पिता मांगीलाल वर्मा 21 साल निवासी ग्राम हरियाला द्वारा आरोपी दुर्गाप्रसाद पिता हजारीलाल वर्मा, राधेश्याम पिता हजारीलाल वर्मा सर्व निवासी निपानियातुला थाना लीमाचौहान के विरूद्ध झगडे के 3 लाख रूपये मांगने व गांव मे नुकसान करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, पुलिस द्वारा थाना खिलचीपुर मे अप.क्र. 349/19 धारा 384, 34 भादवि कर विवेचना मे लिया गया, नातरा झगडा कुप्रथा के अपराधो पर सख्त कार्यवाही एवं इस कुप्रथा को जड से खत्म करने हेतु प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने आरोपी को पकडने हेतु टीम गठित की गई, वीरेन्द्र सिह धाकड थाना प्रभारी खिलचीपुर के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा दिनांक 21.10.2019 को आरोपीगण दुर्गाप्रसाद पिता हजारीलाल वर्मा 30 साल, राधेश्याम पिता हजारीलाल वर्मा 35 साल निपानियातुला थाना लीमाचौहान को गिरफ्तार कर ,आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Visual

आरोपी पुलिस के साथ
Last Updated : Oct 22, 2019, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.