ETV Bharat / state

टोलकर्मी ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर लौटा घर - राजगढ़ कोरोना संक्रमित स्वस्थ

राजगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच में एक अच्छी खबर आई है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित टोल टैक्स कर्मचारी कोरोना को मात देकर अपने घर के लिए रवाना हुए.

corona positive recover
राजगढ़ में कोरोना से पहली जीत
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:09 AM IST

राजगढ़। जिले में एक ओर जहां लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इस बीच सोमवार की देर रात एक अच्छी खबर भी आई है. शहर के टोल टैक्स पर कार्यरत कर्मचारी, जिन्हें कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था, उन्होंने कोरोना को मात दे दी है. जिसके बाद उन्हें सोमवार को ही जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना से जारी जंग में ये पहली जीत है.

ये भी पढ़ें- एमपी में अब तक 8283 कोरोना संक्रमित, 358 की मौत

बता दें जिले का पहला मरीज है जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर को रवाना हुआ है. हालांकि इससे पहले एक मजदूर जो उत्तर प्रदेश का निवासी था उसने कोरोना वायरस से जंग जीती थी, जिसे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस अपने गृह राज्य उत्तरप्रदेश प्रदेश के लिए रवाना किया गया था. वहीं जिले में अब भी 10 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज है जिनकी कोरोना से जंग जारी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना योद्धा की मासूम बेटी ने सीएम शिवराज से लगाई मदद की गुहार
जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 78 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं वहीं 920 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इन सैंपलों में से अब तक फिलहाल 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इनमें से एक महिला की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं 10 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल और एक मरीज का इलाज इंदौर में चल रहा है.

राजगढ़। जिले में एक ओर जहां लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इस बीच सोमवार की देर रात एक अच्छी खबर भी आई है. शहर के टोल टैक्स पर कार्यरत कर्मचारी, जिन्हें कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था, उन्होंने कोरोना को मात दे दी है. जिसके बाद उन्हें सोमवार को ही जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना से जारी जंग में ये पहली जीत है.

ये भी पढ़ें- एमपी में अब तक 8283 कोरोना संक्रमित, 358 की मौत

बता दें जिले का पहला मरीज है जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर को रवाना हुआ है. हालांकि इससे पहले एक मजदूर जो उत्तर प्रदेश का निवासी था उसने कोरोना वायरस से जंग जीती थी, जिसे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस अपने गृह राज्य उत्तरप्रदेश प्रदेश के लिए रवाना किया गया था. वहीं जिले में अब भी 10 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज है जिनकी कोरोना से जंग जारी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना योद्धा की मासूम बेटी ने सीएम शिवराज से लगाई मदद की गुहार
जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 78 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं वहीं 920 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इन सैंपलों में से अब तक फिलहाल 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इनमें से एक महिला की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं 10 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल और एक मरीज का इलाज इंदौर में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.