राजगढ़. जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,300 के पार पहुंच गई है. जिले में बीते रोज दो बैंक कर्मचारियों के साथ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों में जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां कोरोना संक्रमित हो जाने से एक विधायक की मौत हो चुकी है तो वहीं कई लोग इस संक्रमण से ही जंग जीत कर अपने घर वापस जा चुके हैं.
बैंक में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
बीमा की राशि निकालने के लिए जहां किसानों की भीड़ हो रही और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और मास्क न लगाने की वजह से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. बता दें कि जिले में बैंक कर्मचारियों में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, जिसके चलते राजगढ़ मुख्यालय के बैंक ऑफ इंडिया में 2 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,302 पहुंच गई है, वहीं कोरोना से 1,139 लोग स्वस्थ हो गए हैं. साथ ही जिले में अलग-अलग अस्पतालों में 139 लोगों का इलाज चल रहा है और कोरोना से 24 लोगों की जान जा चुकी है.