ETV Bharat / state

MP उपचुनाव की तैयारियों में लापरवाही कर्मचारियों को पड़ी भारी, राजगढ़ कलेक्टर ने चार को किया सस्पेंड

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:40 PM IST

राजगढ़ जिले में उपचुनाव की तैयारी में लापरवाही बरतना 4 कर्मचारियों को भारी पड़ गया, कलेक्टर ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिआ है. निरीक्षण के दौरान चारों कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे.

collector suspended 4 employees
4 कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

राजगढ़। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिनमें राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा भी एक है. जिले में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए निगरानी कक्ष बनाया गया है, जहां जनसंपर्क विभाग की तरफ से अधिकारियों की तैनाती की गई है. कलेक्टर ने जब निगरानी कक्ष का औचक निरीक्षण किया, तो मौके से चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी से नदारद चारों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन कर्मचारियों में जितेंद्र पवार डाटा मैनेजर, जिला पंचायत, अमर सिंह खींची तकनीकी सहायक जिला पंचायत राजगढ़, राजेश वर्मा सहायक ग्रेड 2 जिला पंचायत, शिवलाल मौर्या चतुर्थ श्रेणी राजगढ़ शामिल हैं.

राजगढ़। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिनमें राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा भी एक है. जिले में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए निगरानी कक्ष बनाया गया है, जहां जनसंपर्क विभाग की तरफ से अधिकारियों की तैनाती की गई है. कलेक्टर ने जब निगरानी कक्ष का औचक निरीक्षण किया, तो मौके से चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी से नदारद चारों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन कर्मचारियों में जितेंद्र पवार डाटा मैनेजर, जिला पंचायत, अमर सिंह खींची तकनीकी सहायक जिला पंचायत राजगढ़, राजेश वर्मा सहायक ग्रेड 2 जिला पंचायत, शिवलाल मौर्या चतुर्थ श्रेणी राजगढ़ शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.