राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में इस समय कोरोना का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं प्रशासन लगातार कोरोना से लड़ने के लिए अपने कार्यों में जुटा हुआ है और जिला कलेक्टर गांव में संक्रमण ज्यादा ना फैले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं, वहीं उन्होंने कोरोना काल में अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी सहित सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई की है.
- लापरवाही करना पड़ा भारी
कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव-गांव में रोगियों की पहचान, सर्वे, दवाओं का वितरण आदि को लेकर दो अलग-अलग गांवों में आयोजित सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान पटवारियों, सचिवों व जीआरएस के अनुपिस्थत रहने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 8 पटवारियों और 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है जबकि 3 रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी है. वहीं एक पटवारी को नोटिस जारी किया गया है.
- कोरोना के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू
दरअसल कोरोना से गांवों को सुरिक्षत करने के लिए पूरे जिले में सर्वे शुरू होना है. जिसमें हर जनपद क्षेत्र में बनाए गए सेक्टर के पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों के गठित दलों को ग्रामीण अंचल में घर-घर सर्वे एवं सर्दी, खांसी, बुखार और खांसी के रोगियों की पहचान, नि शुल्क दवा वितरण और लोगों में कोरोना संक्रमण से बचने जन जागरूकता चलाने के लिए मंगलवार को पूरे जिले में अलग-अलग अधिकारियों की उपिस्थति में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए थे. इसी क्रम में खिलचीपुर जनपद क्षेत्र के गांव भाटखेड़ा व जैतपुरा खुर्द में उक्त प्रशिक्षण खुद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित किया गया.
कोरोना के खिलाफ एक्शन में भोपाल, शुरु हुआ 'टीकाकरण उत्सव'
जिला कलेक्टर ने कुछ गांव में कोरोना को लेकर संबंधित कर्मचारियों से बातचीत भी की और कोरोना को लेकर सत्र भी आयोजित किया, इस सत्र के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यदि सर्दी, खांसी और बुखार है तो कोरोना मानकर, पहले दिन से ही इलाज शुरू करें. देरी करने पर बीमारी की जटिलताएं बढ़ेंगी और जानलेवा साबित हो सकती है. अपनी बीमारी छिपाएं नहीं, कोई शासकीय सेवक लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए तो उसे जरूर बताएं. वह दवा की नि शुल्क किट प्रदान करेगा. इसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां भी शामिल है.
उन्होने गठित दलों को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की भी समझाईश दी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण से शरीर को किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा होता है. यह कोरोना वायरस लड़ने के लिए शरीर को शक्ति देता है.
- इन पर गिरी गाज
उन्होंने भाटखेड़ा सेक्टर के प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित खजूरी, गोकुल और सिकन्दरी के पटवारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की. वहीं चितावलिया और दरियापुर के रोजगार सहायको की सेवाएं समाप्त की, साथ ही कांकडिया सचिव को निलंबित कर दिया. इसी प्रकार जैतपुरा खुर्द सेक्टर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहने पर महराजपुरा ग्राम रोजगार की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए. वहीं महराजपुरा और पानखेडी के सचिवों और बामनगांव, चमारी, लक्ष्मणपुरा, सेमलीकाकड़ एवं शेखपुरा के पटवारियों को निलंबित किया.