ETV Bharat / state

नापतौल विभाग की लापरवाही,40 में से 20 तौल कांटों का ही किया सत्यापन

नापतौल विभाग की लापरवाही सामने आई है जिसमें 40 तौल कांटों का सील सत्यापन होना था, लेकिन अब तक सिर्फ 20 तौलकांटों का ही सील सत्यापन हुआ है.

मंडी और नापतौल विभाग की लापरवाही
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 1:26 PM IST

राजगढ़। जिले के मंडी और नापतौल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. फर्म के अनुबंध के तहत 40 तौल कांटों का सील सत्यापन होना था, लेकिन अब तक सिर्फ 20 तौल कांटों का ही सील सत्यापन हुआ है. बिना सत्यापन किए हुए ही तुलाई की जा रही है. जबकि नियमानुसार निर्धारित तारीखों में तौल कांटों का सत्यापन किया जाना अनिवार्य है.

मंडी और नापतौल विभाग की लापरवाही

दरअसल, फर्म के अनुबंध के तहत 40 तौल कांटों का सील सत्यापन होना था, लेकिन अब तक सिर्फ 20 कांटों का सील सत्यापन हुआ है. संबंधित फर्म भी मंडी प्रबंधन से कई बार तौल कांटे उपलब्ध कराये जाने की मांग कर चुकी है लेकिन मंडी स्टोर शाखा के कर्मचारी फर्म को उल्टा-सीधा जवाब देते नजर आ रहे है. फिलहाल मंडी में नियम विरूद्ध बिना सील सत्यापन के तुलाई चल रही है

व्यापारियों के तौल-कांटों का भी समय पर नहीं हो रहा सत्यापन-

मंडी के अतिरिक्त व्यापारियों के खुद के भी तौल कांटों का सील सत्यापन कराना अनिवार्य था, लेकिन नापतौल विभाग की लेट लतीफी की वजह से मंडी व्यापारियों के तौल कांटों का भी समय पर सत्यापन नहीं किया गया है. वहीं आज भी कई दुकानों में नट-बोल्ट से तुलाई की जा रही है लेकिन नापतौल विभाग ऐसे दुकानदारों पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

राजगढ़। जिले के मंडी और नापतौल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. फर्म के अनुबंध के तहत 40 तौल कांटों का सील सत्यापन होना था, लेकिन अब तक सिर्फ 20 तौल कांटों का ही सील सत्यापन हुआ है. बिना सत्यापन किए हुए ही तुलाई की जा रही है. जबकि नियमानुसार निर्धारित तारीखों में तौल कांटों का सत्यापन किया जाना अनिवार्य है.

मंडी और नापतौल विभाग की लापरवाही

दरअसल, फर्म के अनुबंध के तहत 40 तौल कांटों का सील सत्यापन होना था, लेकिन अब तक सिर्फ 20 कांटों का सील सत्यापन हुआ है. संबंधित फर्म भी मंडी प्रबंधन से कई बार तौल कांटे उपलब्ध कराये जाने की मांग कर चुकी है लेकिन मंडी स्टोर शाखा के कर्मचारी फर्म को उल्टा-सीधा जवाब देते नजर आ रहे है. फिलहाल मंडी में नियम विरूद्ध बिना सील सत्यापन के तुलाई चल रही है

व्यापारियों के तौल-कांटों का भी समय पर नहीं हो रहा सत्यापन-

मंडी के अतिरिक्त व्यापारियों के खुद के भी तौल कांटों का सील सत्यापन कराना अनिवार्य था, लेकिन नापतौल विभाग की लेट लतीफी की वजह से मंडी व्यापारियों के तौल कांटों का भी समय पर सत्यापन नहीं किया गया है. वहीं आज भी कई दुकानों में नट-बोल्ट से तुलाई की जा रही है लेकिन नापतौल विभाग ऐसे दुकानदारों पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Intro:

मंडी और नापतौल विभाग की लापरवाही..
४० का अनुबंध लेकिन २० तौल कांटो का ही हो पाया सील सत्यापन
नरसिंहगढ़ -
इलेक्ट्रानिक तौल कांटो के सील सत्यापन हेतु अनुबंधित फ र्म को भी अब मंडी प्रबंधन तौल कांटे उपलब्ध नही करवा रहा है। मंडी के ४० इलेक्ट्रानिक तौल कांटो के लिए अनुबंध हुआ है लेकिन मंडी ने फ र्म से केवल २० तौल कांटे ही सत्यापित करवाए है। ऐसे में पिछले करीब आठ माह से बाकी तौल कांटो पर बिना सील सत्यापन के ही तुलाई हो रही है। जबकि नियमानुसार निर्धाारित तारीखो में तौल कांटो का सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। संबंधित फ र्म भी मंडी प्रबंधन से कई बार तौल कांटे उपलब्ध कराये जाने की मांग कर चुकी है लेकिन मंडी स्टोर शाखा के कर्मचारी फ र्म को उल्टा-सीधा जवाब देते नजर आ रहे है। पहले तो मंडी के जिमेदार कर्मचारी तौल कांटो के गायब होने की बात कह रहे थे, बाद में कर्मचारियो ने व्यापारियो के पास कांटे होने की बात कहते हुए जल्द उनसे कांटे मंगवाए जाने की बात कही। फि लहाल मंडी में नियम विरूद्ध बिना सील सत्यापन के चल रही तुलाई मामले में प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए।
Body:व्यापारियो के तौल-कांटो का भी समय पर नही हो रहा सत्यापन -
मंडी के अतिरिक्त व्यापारियो के स्वयं के भी तौल कांटे है जिनका उन्हे समय पर सील सत्यापन कराना अनिवार्य है। लेकिन नापतौल विभाग की लेटलतीफ ी के कारण मंडी व्यापारियो के तौल कांटो का भी समय पर सत्यापन नही हो रहा है। पिछले वर्ष तौल कांटो में गड़बड़ी की शिकायत पर नाप तौल विभाग के अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था जिसमें कई कांटो में गड़बड़ी भी देखने को मिली थी। वही कई कांटो का समय पर सील सत्यापन भी नही हुआ है। नाप तौल विभाग के अधिकारी समय पर सील सत्यापन नही कराए जाने की स्थिति में विलंब शुल्क तो ले लेते है लेकिन स्वयं सील सत्यापन के लिए जरूरी कार्रवाई नही करते । फि लहाल मंडी व्यापारियो के तौल कांटो की भी सिरे से जांच की जाना चाहिए।
पत्थर, नट बोल्ड से हो रही तुलाई -
मुय बाजार में भी कई दुकानो पर समय से तौल कांटो का सत्यापन नही हो रहा है। पिछले कई महीनो से शहर में मौजूद नाप तौल के दफतर में संबंधित निरीक्षक भी नही पहुंचे है। ऐसे में विभागीय कार्रवाई भी शिथिल दिखाई दे रही है। ईलेक्ट्रानिक तौल कांटो के दौर में अभी भी कई दुकानो पर तराजू और पूराने तौल-कांटो का उपयोग हो रहा है। वही मानक भार के स्थान पर दुकानदार पत्थर, नट बोल्ड से भी तुलाई करने से बाज नही आ रहे है। लेकिन नाप तौल विभाग ऐसे दुकानदारो पर भी कोई कार्रवाई नही कर रहा है।
Conclusion:बाईट - नीलकमल वैद्य सचिव मंडी समिति नरसिंहगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.