ETV Bharat / state

फोरलेन बना मुसीबत, कीचड़ से सने रोड दुर्घटना को दे रहे निमंत्रण - नरसिंहगढ़ में फोरलेन निर्माण

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में फोरलेन के लिए की गई खुदाई लोगों के लिए समस्या बन गई है. खोदी गई मिट्टी बारिश होने के बाद कीचड़ में बदल गई है, जिससे लोगों को आवागमन में तो समस्या हो ही रही है. साथ ही आए दिन दुर्घटना का भी डर बना रहता है.

muddy roads
कीचड़ से गाड़ी ले जाते लोग
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:47 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में फोरलेन निर्माण के लिए खोदी गई सड़क लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. खुदाई के कारण बाहर आई मिट्टी बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नरसिंहगढ़ में एक तालाब पहुंच मार्ग जोड़ पर इन दिनों वाहन चालकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फोरलेन निर्माण के दौरान खोदी गई सड़क जस की तस हालत में है. जिसमें बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ इकट्ठा हो गया है. इस सड़क से गुजरने वाले दो पहिया वाहन फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस बारे में गांधीग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क को व्यवस्थित किए जाने का वादा किया था. लेकिन फोरलेन सड़क निर्माण के बावजूद कंपनी ने सड़क में सुधार नहीं कराया है. जिसके कारण लोग परेशान है.

ग्रामीणों ने जल्द सड़क को दुरुस्त करवाए जाने की मांग प्रशासन से की है. सरपंच ने भी एसडीएम को लिखित शिकायत की है लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. मामले में जब सीडीएस कंपनी के मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही फोन रिसीव किया गया.

बारिश के चलते कई जगहों पर सड़क का ना होना और कीचड़ का इकट्ठा हो जाना बड़ी समस्या बन जाती है. वहीं प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं देता है, जिससे हर साल बारिश के मौसम में ये समस्या बनती है.

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में फोरलेन निर्माण के लिए खोदी गई सड़क लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. खुदाई के कारण बाहर आई मिट्टी बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नरसिंहगढ़ में एक तालाब पहुंच मार्ग जोड़ पर इन दिनों वाहन चालकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फोरलेन निर्माण के दौरान खोदी गई सड़क जस की तस हालत में है. जिसमें बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ इकट्ठा हो गया है. इस सड़क से गुजरने वाले दो पहिया वाहन फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस बारे में गांधीग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क को व्यवस्थित किए जाने का वादा किया था. लेकिन फोरलेन सड़क निर्माण के बावजूद कंपनी ने सड़क में सुधार नहीं कराया है. जिसके कारण लोग परेशान है.

ग्रामीणों ने जल्द सड़क को दुरुस्त करवाए जाने की मांग प्रशासन से की है. सरपंच ने भी एसडीएम को लिखित शिकायत की है लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. मामले में जब सीडीएस कंपनी के मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही फोन रिसीव किया गया.

बारिश के चलते कई जगहों पर सड़क का ना होना और कीचड़ का इकट्ठा हो जाना बड़ी समस्या बन जाती है. वहीं प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं देता है, जिससे हर साल बारिश के मौसम में ये समस्या बनती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.