ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : नामांकन भरवाने के बाद BJP की जनसभा में कैलाश विजयवर्गीय बोले- मेरी रगों में राजगढ़ की नदी का पानी

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भी सियासी रंग चढ़ चुका है. यहां पर आयोजित बीजेपी की जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "मैं मूलतः राजगढ़ का ही हूं. मेरे पिताजी का जन्म यहीं हुआ था. इसलिए यहां के बीजेपी विधायकों के साथ मैं भी हमेशा आपके साथ रहूंगा. मेरी रगों में बहने वाला पानी राजगढ़ की नेवज नदी का. बाद में मैं इंदौरी बना."

Kailash Vijayvargiya said in BJP public meeting
नामांकन भरवाने के बाद BJP की जनसभा में कैलाश विजयवर्गीय बोले
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 11:01 AM IST

नामांकन भरवाने के बाद BJP की जनसभा में कैलाश विजयवर्गीय बोले

राजगढ़। मध्य्प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियो की घोषणा कर चुके हैं. साथ ही अब उनके नामांकन फॉर्म भी जमा कराए जा रहे हैं. जिसके लिए राजनीतिक दल अपने बड़े नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का रुख करवा रहे हैं. राजगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर दो दिन में भाजपा के 3 बड़े नेताओं के दौरे हुए हैं. इन्होंने अपने प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व उनके नामांकन फॉर्म जमा करवाने के साथ-साथ उनके समर्थन में सभा को संबोधित किया.

नामांकन भरने का दौर जारी : गुरुवार को जहां राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी का नामांकन फार्म जमा करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी तशरीफ़ लाई, वहीं उसी दिन खिलचीपुर विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी हजारीलाल दांगी का नामांकन फॉर्म जमा कराने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे. इसी क्रम मे शुक्रवार को राजगढ़ जिले की राजगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमर सिंह यादव व सारंगपुर विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी व पूर्व विधायक गौतम टेटवाल का नामांकन फॉर्म जमा कराने व चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राजगढ़ और सारंगपुर तशरीफ़ लाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्थानीय होने का भरोसा दिया : राजगढ़ में विजयवर्गीय ने कहा "भारतीय जनता पार्टी में सक्षम उम्मीदवार हैं. मुझे इस बात का भी गर्व है कि मैं राजगढ़ जिले का हूं. मेरी रगों में दौड़ने वाले खून में राजगढ़ की नेवज नदी का पानी है. मेरे पिताजी का जन्म यहीं हुआ था और वो यहां से इंदौर गए. मिल में काम किया और मै इंदौरी हो गया, लेकिन वास्तव में तो मैं राजगढ़ का ही हूं. इसीलिए अपने घर मे आया हूं. यहां अमर सिंह के साथ कैलाश विजयवर्गीय भी आपको मिलेगा."

नामांकन भरवाने के बाद BJP की जनसभा में कैलाश विजयवर्गीय बोले

राजगढ़। मध्य्प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियो की घोषणा कर चुके हैं. साथ ही अब उनके नामांकन फॉर्म भी जमा कराए जा रहे हैं. जिसके लिए राजनीतिक दल अपने बड़े नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का रुख करवा रहे हैं. राजगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर दो दिन में भाजपा के 3 बड़े नेताओं के दौरे हुए हैं. इन्होंने अपने प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व उनके नामांकन फॉर्म जमा करवाने के साथ-साथ उनके समर्थन में सभा को संबोधित किया.

नामांकन भरने का दौर जारी : गुरुवार को जहां राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी का नामांकन फार्म जमा करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी तशरीफ़ लाई, वहीं उसी दिन खिलचीपुर विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी हजारीलाल दांगी का नामांकन फॉर्म जमा कराने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे. इसी क्रम मे शुक्रवार को राजगढ़ जिले की राजगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमर सिंह यादव व सारंगपुर विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी व पूर्व विधायक गौतम टेटवाल का नामांकन फॉर्म जमा कराने व चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राजगढ़ और सारंगपुर तशरीफ़ लाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्थानीय होने का भरोसा दिया : राजगढ़ में विजयवर्गीय ने कहा "भारतीय जनता पार्टी में सक्षम उम्मीदवार हैं. मुझे इस बात का भी गर्व है कि मैं राजगढ़ जिले का हूं. मेरी रगों में दौड़ने वाले खून में राजगढ़ की नेवज नदी का पानी है. मेरे पिताजी का जन्म यहीं हुआ था और वो यहां से इंदौर गए. मिल में काम किया और मै इंदौरी हो गया, लेकिन वास्तव में तो मैं राजगढ़ का ही हूं. इसीलिए अपने घर मे आया हूं. यहां अमर सिंह के साथ कैलाश विजयवर्गीय भी आपको मिलेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.