राजगढ़। मध्यप्रदेश में इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के एक के बाद एक बेतुके बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कोई राम के नाम पर तो कोई जाति व धर्म के नाम पर मतदाताओं को रिझाने में जुटा है. बेतुके बयानो की फेहरिस्त में राजगढ़ जिला भी कम नहीं है. एक ओर कांग्रेस विधायक का मतदाताओं को आत्महत्या की धमकी देने वाले वीडियो का मामला अभी गर्म था कि ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार का वीडियो भी सामने आया है.
हिंदुओं का दिखाया डर : भाजपा प्रत्याशी देश के लोकतंत्र पर ही प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ग्रामीण मतदाताओं को दो देशों के बीच चल रहे युद्ध की परिभाषा अपनी भाषा में समझाते हुए उन्हें ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यदि कांग्रेस का शासन आया तो वे लोग कहा जाएंगे. उनके पास समुद्र में डूबने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. उनका कहना है कि ये देश हिंदुओं का है. 100 करोड़ हिंदू कहां जाएंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
2 से बार से हार रहे हैं : गौरतलब है कि राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा ने लगातार तीसरी मर्तबा नारायण सिंह पंवार को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो पिछले चार बार की उम्मीदवारी मे से केवल शुरूवात में एक बार ही चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. पूर्व में दो विधानसभा चुनाव व एक उपचुनाव वह कांग्रेस प्रत्याशियों से हार चुके हैं. ऐसे में इस बार वे फिर से मैदान में हैं. इसलिए वे अब कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगकर जीत की राह चाहते हैं बीजेपी प्रत्याशी.