ETV Bharat / state

दो हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त, राजगढ़ से सीधी हो रहा था सप्लाई - नकली दूध जब्त

नरसिंहगढ़ एसडीएम ने 2 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त किया है. यह दूध राजगढ़ से सीधी के लिए सप्लाई किया जाता था.

fake milk seized-in rajgarh
2 हजार लीटर से अधकि मिलावटी दूध जब्त
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:41 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ एसडीएम ने 2 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त किया है. शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक टीम ने कुंवर कोठरी गांव में दबिश दी और नरेंद्र जायसवाल नाम के आरोपी को मिलावटी दूध के साथ धरदबोचा. दूध में यूरिया की मात्रा ज्यादा पाई गई है.

दो हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त


एसडीएम ने प्राथमिक स्तर पर दूध की जांच की है. जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया. बाकी बचे दूध को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. पकड़े गए दूध की मात्रा दो हजार लीटर से ज्यादा बताई गई है. यह दूध सीधी के अलावा दूसरे जिलों में सप्लाई किया जाता था. वाहन के साथ पकड़े गए नरेंद्र जायसवाल का कहना है कि उसका काम सिर्फ ट्रांसपोर्ट का है.


बूड़ा-जोड़ मोड से दो वाहनों को जब्त किया गया है, जिनसे दूध का ट्रांसपोर्ट किया जाता था. बताया जा रहा है कि लंबे समय से प्रशासन को दूध के काले कारोबार की शिकायत मिल रही थी. लिहाजा सोमवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.


दरअसल, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों पर शिकंजा कस रही है. इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्रवाई जारी हैं.

राजगढ़। नरसिंहगढ़ एसडीएम ने 2 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त किया है. शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक टीम ने कुंवर कोठरी गांव में दबिश दी और नरेंद्र जायसवाल नाम के आरोपी को मिलावटी दूध के साथ धरदबोचा. दूध में यूरिया की मात्रा ज्यादा पाई गई है.

दो हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त


एसडीएम ने प्राथमिक स्तर पर दूध की जांच की है. जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया. बाकी बचे दूध को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. पकड़े गए दूध की मात्रा दो हजार लीटर से ज्यादा बताई गई है. यह दूध सीधी के अलावा दूसरे जिलों में सप्लाई किया जाता था. वाहन के साथ पकड़े गए नरेंद्र जायसवाल का कहना है कि उसका काम सिर्फ ट्रांसपोर्ट का है.


बूड़ा-जोड़ मोड से दो वाहनों को जब्त किया गया है, जिनसे दूध का ट्रांसपोर्ट किया जाता था. बताया जा रहा है कि लंबे समय से प्रशासन को दूध के काले कारोबार की शिकायत मिल रही थी. लिहाजा सोमवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.


दरअसल, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों पर शिकंजा कस रही है. इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्रवाई जारी हैं.

Intro:यूरिया से बने 300 लीटर नकली दूध को एसडीएम ने पकड़ा
बार-बार आ रही थी शिकायतें
पूर्व में भी नकली दूध बनाने वाले पर कार्रवाई तो की गई लेकिन जांच में निर्दोष पाया
नरसिंहगढ़
मामला थाना क्षेत्र नरसिंहगढ़ का का है।जहां मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने शुद्ध के लिए युद्ध छेड़ रखा है इसको लेकर रसूका का तथा अन्य कानून भी प्रभावशील हैं।
इसी को लेकर आज अवैध दूध को लेकर शिकायत की गई थी प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर दबिश कुंवर कोटरी मे दी और नरेंद्र जयसवाल को यूरिया युक्त दूध के साथ पकड़ा।
दूध की मात्रा करीब 300 लीटर के लगभग की है जिसमें कि यूरिया की मात्रा तथा माल्टोज की मात्रा अधिकतम पाई गई है
प्रशासन ने बताया कि हमारे द्वारा प्राथमिक स्तर पर जांच की गई है जिसमें की यह मात्रा मिली है इस आधार पर दूध को नष्ट करा दिया गया है आगे की करवाई खाद्य नियंत्रण बोर्ड करेगा
आपको बता दें कि प्रदेश में मात्र एक लेब है जहां पर ही टेस्टिंग की जाती है और अधिकतर बार सैंपल फेल होने के कारण उचित रूप से टेस्टिंग नहीं हो पाती है जिसके कारण यह युद्ध बिना बड़ी चूक के कारण अधूरा ही रह गया है।
अब देखने लायक होगा कि सरकार आभी इस ओर ध्यान देगी मिलावट खोरो पर शिकंजा कसा जवेगा या फिर माफिया राज ऐसे ही चलता रहेगा।
दूध पकड़ कर नष्ट करवाता हुआ प्रशासन
Body:नकली दूध मामले को लेकर पहले भी ऐसी कई बड़ी कार्रवाई की गई है लेकिन नकली दूध बनाने वाले कारोबारी जांच के नाम पर या तो बड़ी रकम दे देते हैं या फिर बड़े नेताओं को हाथ होने के कारण बच निकल जाते हैं नकली दूध बनाने का मामला पूर्व एसडीएम व तहसीलदार द्वारा भी की गई थी लेकिन जब सैंपल जांच में पहुंचाया गया वहां से बस गए थे नकली दूध बनाने वाले संचालक क्या इस बार फिर बस निकलेंगे यह कारोबारी
Conclusion:बाइट - नरेंद्र जयसवाल वाहन चालक
बाइट - सिदार्थ जैन एसडीम नरसिंहगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.