राजगढ़। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर है. राजगढ़ में भारी बारिश से मोहनपुरा डेम के 6 गेट खोल दिए गए हैं. डेम के गेट खोले जाने से आस-पास के गांव के लोगों को अलर्ट पर रखा गया है. जबकि लोगों को सावधानी बरतने की बात भी कही गई है.
प्रदेश में इन दिनों मानसून सक्रिय है. जिसके चलते लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है. राजगढ़ जिले में अब तक 641.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. जो पिछले साल के मुकाबले 140 मिमी ज्यादा है. जिले के सबसे बड़े बांध मोहनपुरा के 17 गेट में से 6 गेट खोल दिए गए है.
आने वाले दिनों में अधिक बारिश की संभावना के चलते जिले के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिससे आस-पास के गांवो में अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मोहनपुरा डेम में जलस्तर बढ़ने पर डेम के और भी गेट खोले जा सकते हैं.