ETV Bharat / state

युवक ने जान पर खेलकर बचाई नदी में डूबते बच्चे की जान, देखें वीडियो - Mohammad Ali's child's life

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील में शुक्रवार शाम को नदी में बहे 11 वर्षीय बच्चे की नगर के युवक मोहम्मद अली ने जान बचाई. बच्चा पुल पार करके अपने घर जा रहा था तभी पैर फिसने से बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में बह गया.

युवक ने बचाई नदी में बहते बच्चे की जान
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 9:15 PM IST

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार की शाम नदी में एक बच्चा बह गया. जिसे नगर एक युवक ने अपनी जान पर खेलते हुए बचाया. नगर में लगातार तेज बारिश की वजह से गाढ़गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जलस्तर बढ़ने से नदी के छोटे पुल पर पानी का बहाव ज्यादा हो गया.

युवक ने बचाई नदी में बहते बच्चे की जान

पुल पर पानी होने पर जब बच्चा नदी पार कर रहा था उसका पैर फिसला और वह पुल से नीचे गिर गया. इस दौरान किनारे पर मौजूद मोहम्मद अली ने बच्चे को बहता हुआ देख नदी में छलांग लगा दी. मोहम्मद अली उसे पकड़कर किनारें पर ले आया. हालांकि इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा. थोड़ी देर के लिए वह देखता रहा क्योंकि नदी का बहाव खाफी तेज था.

मोहम्मद अली ने बताया कि बच्चा संतुलन बिगड़ने की वजह से पुल से गिर गया और बहने लगा. तब उसे बहता देख मैं नदी में कूद गया और बड़ी मशक्त के बाद उसकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवारिया से नदी का छोटे पुल को पार करता हुए अपने घर लौट रहा था पर संतुलन बिगड़ने से नदी में बह गया.

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार की शाम नदी में एक बच्चा बह गया. जिसे नगर एक युवक ने अपनी जान पर खेलते हुए बचाया. नगर में लगातार तेज बारिश की वजह से गाढ़गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जलस्तर बढ़ने से नदी के छोटे पुल पर पानी का बहाव ज्यादा हो गया.

युवक ने बचाई नदी में बहते बच्चे की जान

पुल पर पानी होने पर जब बच्चा नदी पार कर रहा था उसका पैर फिसला और वह पुल से नीचे गिर गया. इस दौरान किनारे पर मौजूद मोहम्मद अली ने बच्चे को बहता हुआ देख नदी में छलांग लगा दी. मोहम्मद अली उसे पकड़कर किनारें पर ले आया. हालांकि इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा. थोड़ी देर के लिए वह देखता रहा क्योंकि नदी का बहाव खाफी तेज था.

मोहम्मद अली ने बताया कि बच्चा संतुलन बिगड़ने की वजह से पुल से गिर गया और बहने लगा. तब उसे बहता देख मैं नदी में कूद गया और बड़ी मशक्त के बाद उसकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवारिया से नदी का छोटे पुल को पार करता हुए अपने घर लौट रहा था पर संतुलन बिगड़ने से नदी में बह गया.

Intro:11 साल के बच्चे को बहते देख अपनी जान पर खेलकर बचाया मोहम्मद अली ने, राजगढ़ के खिलचीपुर की घटना


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में कल शाम को हुई बारिश के वजह से नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी हुई जिसके कारण खिलचीपुर ने गाढ़गंगा नदी छोटे पूल पर से पानी का बहाव शुरू हो गया ,वही गाडगंगा नदी के छोटे पुल को पार करते समय पानी के तेज बहाव में पुल से नीचे गिरकर तेज बहाव में बहते बच्चे को बचाने के लिए एक युवक ने खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी। मोहम्मद अली ने फरिश्ता बनते हुए उस बच्चे की ना सिर्फ जान बचाई बल्कि उसको नदी से सकुशल बाहर निकाला ।
जहां जिले में पिछले दिनों और कल शाम को हुई बारिश के कारण गढ़ गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया और शुक्रवार सुबह खिलचीपुर में 11 वर्षीय एक बच्चा गाडगंगा नदी पार कर रहा था। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव के कारण पुल से नीचे गिर गया और पानी में बहने लगा। बच्चा खिलचीपुर के सोमवारिया से गाडगंगा नदी के छोटे पुल को पार करता हुआ अपने घर लौट रहा था, मगर संतुलन बिगड़ने से पुल से नीचे गिर गया था।Conclusion:
वहीं जब बालक पुल से नीचे गिर गया तो उसको बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया वही जब बच्चे की जान को खतरे में देखते हुए मोहम्मद अली ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नदी में छलांग लगा दी और उस बच्चे को सकुशल नदी से बाहर निकल लाए।

Visual

डूबता हुआ बालक और बचाता हुआ मोहम्मद अली

बाइट

मोहम्मद अली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.