राजगढ़ । मध्य प्रदेश सरकार पर जहां करोड़ों रुपए का कर्ज बकाया है और उन्हीं में बिजली विभाग भी शामिल है. जिसका साढ़े आठ करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है, ये हालात तब है जब राज्य सरकार लगातार बिजली को लेकर सतर्कता बरत रही है और आम जनता को बिजली देने लिए तमाम कर्ज ले रही है, लेकिन सरकारी कार्यालय ही बिजली विभाग का बिल नहीं चुका रहा है.
मध्य प्रदेश जहां लगातार कर्ज के तले डूबता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार लगातार करोड़ों रुपए का कर्ज ले रही है, लेकिन सरकारी कार्यालय ही बिजली का बिल ही नहीं चुका पा रहे हैं. हालांकि सरकार राजस्व लगातार बढ़ाने के लिए लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है,
वहीं दूसरी तरफ सरकार के अपने ही लोग सरकार को पलीता लगा रहे हैं. ये ही हाल नगर पालिका का है. जिस पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. जबकि वित्तीय वर्ष का अंतिम माह शुरू हो गया है. वहीं राजस्व विभाग पर भी 15 लाख रुपए बकाया है. ऐसे में कैसे सरकार राजस्व इस एक महीने में पूरा करेगी.
इस बारे में जब जिला महाप्रबंधक आरके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न सरकारी दफ्तरों और सरकारी कार्य का लगभग बिजली का बिल साढे़ आठ करोड़ बकाया है और विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि ये बिल चुकाया जा सके, जिसमें अभी कुछ विभागों ने बिजली का बिल चुकाने का प्रयास किया है.