ETV Bharat / state

RSS की ड्रेस में भगवान गणेश, लोगों को लुभा रही प्रतिमा - खिलचीपुर

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में RSS की ड्रेस पहने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.

RSS की ड्रेस पहने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 10:01 AM IST

राजगढ़। जिले की तहसील खिलचीपुर में 100 साल पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में RSS की ड्रेस पहने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. उनके वाहन चूहे को भी यही ड्रेस पहनाया गया है. गणेश उत्सव समिति ने ये प्रतिमा स्थापित की है.

RSS की ड्रेस में भगवान गणेश
इन दोनों मूर्तियों को सफेट शर्ट, खाकी निकर, काले जूते पहने दिखाया गया है और गणेश जी के हाथ में भगवा झंडा भी थमाया गया है.बता दें कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के सोमवारिया में 100 साल पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में गणेश उत्सव समिति RSS की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर RSS के स्वयं सेवक गणवेश धारी मूर्ति के रूप में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है.

राजगढ़। जिले की तहसील खिलचीपुर में 100 साल पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में RSS की ड्रेस पहने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. उनके वाहन चूहे को भी यही ड्रेस पहनाया गया है. गणेश उत्सव समिति ने ये प्रतिमा स्थापित की है.

RSS की ड्रेस में भगवान गणेश
इन दोनों मूर्तियों को सफेट शर्ट, खाकी निकर, काले जूते पहने दिखाया गया है और गणेश जी के हाथ में भगवा झंडा भी थमाया गया है.बता दें कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के सोमवारिया में 100 साल पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में गणेश उत्सव समिति RSS की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर RSS के स्वयं सेवक गणवेश धारी मूर्ति के रूप में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है.
Intro:एक गणेश ऐसे भी ,RSS की ड्रेस पहने भगवान गणेेश की मूर्ति स्थापना, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील में की गई है यह स्थापना


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ 100 वर्ष पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में गणेश उत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष RSS की ड्रेस पहने ,भगवान गणेश ओर उनके वाहन चूहे की राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ(आरएसएस) की पोशाक में प्रतिमा की स्थापना की गई है ।

Conclusion:इसमें भगवान गणेश ओर उनकी सवारी चूहे को आरएसएस की पोशाक पहने हुए दिखाया गया है। साथ ही आरएसएस की तरह ही प्रार्थना करते दिखाया गया है। गणेश के साथ ही उनका वाहन चूहा भी इसी गणवेश में दिख रहा है। इन दोनों मूर्तियों को सफेट शर्ट, खाकी निकर, काले जूते पहने दिखाया गया है। साथ ही गणेश के हाथ में भगवा झंडा भी थमाया गया है। बताया गया है कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सोमवारिया के 100 वर्ष पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में गणेश उत्सव समिति द्वारा RSS की कार्य प्रणाली से प्रेरित होकर RSS के स्वयं सेवक गणवेश धारी मूर्ति के रूप में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है ।।झांकी बनाईमें यह मूर्ति लगाई गई है

बाईट

नितेश गुप्ता समिति सदस्य खिलचीपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.