ETV Bharat / state

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - raigarh crime

लॉकडाउन का फायदा उठाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से कई हथियार भी मिले हैं.

Loot gang busted in Rajgarh
लूट गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:45 AM IST

राजगढ़। जिले के ब्‍यावरा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही लूट के सामान के साथ कई हथियारों को भी पुलिस ने जब्त किया है.

  • लूट की योजना बनाते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि चमारी रोड पर रेलवे पटरी के पास कुछ व्यक्ति हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की योजना बना रहे हैं, जो सभी व्यक्ति आपस में हाईवे रोड पर आने जाने वाले वाहनों को लूटने की बात कर रहे हैं, इन व्यक्तियों में से एक बोल रहा था, कि दो व्‍यक्ति खटकेवाले चाकू और लठ लेकर आने वाले वाहन को रोकेंगे और दो व्‍यक्ति हाथ में फर्सा लेकर आस पास आने जाने वालों की निगरानी करेंगे, वहीं बाकी बचे, दो लोग देशी कट्टे और धारदार चाकू लेकर वाहन में बैठे लोगों को डरा-चमकाकर उनके पास से रूपये पैसे और सामान लूट लेंगे.

  • पुलिस के पहुंचते ही भागने लगे लुटेरे

लूट की योजना बना रहे आरोपियों के पास जैसे ही पुलिस पहुंची, सभी आरोपी वहां से भागने लगे, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 3 बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं तीन आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

  • 12 बोर के कट्टे सहित कई सामान जब्त

संदेहियों की तलाशी लेने पर विश्राम गूर्जर के पास से देशी कट्टा मिला, 12 बोर के कट्टे के साथ एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया है. वहीं एक अन्य आरोपी के पास से भी 12 बोर का एक जिंदा कारतूस मिला, साथ ही कंचन गूर्जर के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. इसके अलावा लोहे का फर्सा, लाल मिर्च पाउडर भी पुलिस ने जब्त किया है.

  • आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज

वहीं आरोपियों पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य घटनाओं के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है.

राजगढ़। जिले के ब्‍यावरा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही लूट के सामान के साथ कई हथियारों को भी पुलिस ने जब्त किया है.

  • लूट की योजना बनाते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि चमारी रोड पर रेलवे पटरी के पास कुछ व्यक्ति हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की योजना बना रहे हैं, जो सभी व्यक्ति आपस में हाईवे रोड पर आने जाने वाले वाहनों को लूटने की बात कर रहे हैं, इन व्यक्तियों में से एक बोल रहा था, कि दो व्‍यक्ति खटकेवाले चाकू और लठ लेकर आने वाले वाहन को रोकेंगे और दो व्‍यक्ति हाथ में फर्सा लेकर आस पास आने जाने वालों की निगरानी करेंगे, वहीं बाकी बचे, दो लोग देशी कट्टे और धारदार चाकू लेकर वाहन में बैठे लोगों को डरा-चमकाकर उनके पास से रूपये पैसे और सामान लूट लेंगे.

  • पुलिस के पहुंचते ही भागने लगे लुटेरे

लूट की योजना बना रहे आरोपियों के पास जैसे ही पुलिस पहुंची, सभी आरोपी वहां से भागने लगे, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 3 बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं तीन आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

  • 12 बोर के कट्टे सहित कई सामान जब्त

संदेहियों की तलाशी लेने पर विश्राम गूर्जर के पास से देशी कट्टा मिला, 12 बोर के कट्टे के साथ एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया है. वहीं एक अन्य आरोपी के पास से भी 12 बोर का एक जिंदा कारतूस मिला, साथ ही कंचन गूर्जर के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. इसके अलावा लोहे का फर्सा, लाल मिर्च पाउडर भी पुलिस ने जब्त किया है.

  • आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज

वहीं आरोपियों पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य घटनाओं के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.