राजगढ़। शहर सहित जिलेभर में हुई जोरदार बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया है. मंगलवार रात को शुरू हुई बारिश अब तक जारी है. लगातार बारिश होने के चलते जहां नदियों का जल स्तर बढ़ने में मदद मिली है वहीं दूसरी और कई छोटे नाले भी उफान पर आ गए. इतना ही नहीं नगरीय क्षेत्रों में निकासी के अभाव में कॉलोनियां भी जलमग्न हो गईं. देर रात हुई जोरदार बारिश से उतावली और शूकड़ नदी भी उफान पर आ गई है और नरसिंहगढ़ बोड़ा मार्ग बंद हो गया है.
देर रात से जारी बारिश ने सब कुछ तरबतर कर दिया है. शूकड़ नदी में तेज बहाव के चलते आस-पास के गांवों में पानी भर गया है, जबकि कुरावर में मौजूद दुकानों में पानी भरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
कुरावर में घरों व दुकानों में घुसा नालों का पानी जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान हो गया. बोड़ा शहर के पास उतावली नदी भी उफान पर आने बिजली ग्रेड में पानी भर जाने से बीती रात्रि से बिजली सफ्लाई बंद है. वहीं कुशलपुरा डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं.
लगातार बारिश होने से पार्वती नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. जिससे पीलूखेड़ी स्थित गांव के मकानों में पानी भर गया है. रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद है. जबकि पार्वती नदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.