राजगढ़। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 20 वर्षीय दलित युवती की कथित रेप और अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मौत होने के मामले में देश में रोष व्यापत है. विपक्षी पार्टियां योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हुई. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में हो तो माइंड सेट करके चलना चाहिए, जबकि सीएम शिवराज ने कहा हाथरस मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
कैलाश विजयवर्गीय और सीएम शिवराज ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. हाथरस जाते वक्त राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हुई 'बदसलूकी' पर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि 'यदि आप विपक्ष में हैं तो माइंड सेट करके चलना चाहिए कि आप कानून तोड़ रहे हैं और धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं, तो पुलिस आपको प्रसाद थोड़ी देगी.'
हाथरस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'योगी जी अपराधियों के काल हैं, उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. राहुल गांधी के साथ हुई घटना को लेकर जब शिवराज सिंह चौहान से प्रश्न किया गया तो उन्होंने सवाल टालते हुए कहा कि कोई भी अपराधी नहीं बख्शा जाएगा.'