ETV Bharat / state

कोरोना के बीच पेट के भरण-पोषण के लिए चिलचिलाती धूप में घूम रहा मासूम - एक मासूम की तस्वीर वायरल

राजगढ़ के जीरापुर क्षेत्र में कोरोना के बीच पेट के भरण-पोषण के लिए घूमते हुए मासूम की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वो चिलचिलाती धूप में चाकू से लेकर कैंची जैसे सामानों में धार करता नजर आ रहा है.

Innocent's picture is going viral in Rajgarh
कोरोना के बीच पेट के भरण-पोषण के लिए घूमता मासूम
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:33 PM IST

राजगढ़। एक तरफ जहां सरकार कोरोना वायरस से लड़ने में लगातार प्रयासरत है और लगातार अपने देश को इस महामारी से बचाने में लगी हुई है. वहीं संक्रमण के इस दौर में कई ऐसी दर्दनाक तस्वीरें सामने आती हैं, जिनसे हर किसी का दिल दहल जाता है. जिसमें जिले के जीरापुर में एक बच्चा जिसकी उम्र अभी खेलने कूदने की है और जिसमें वो पेट के भरण-पोषण के लिए लोगों के चाकू कैंची और अन्य ऐसे समान की धार बनाने का काम कर रहा है.

Innocent's picture is going viral in Rajgarh
कोरोना के बीच पेट के भरण-पोषण के लिए घूमता मासूम

बच्चे ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं और उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां हैं. घर में मां और 3 छोटी बहनें और एक बड़ा भाई है, परिवार के कुल 6 सदस्यों के लिए रोजी रोटी का बड़ा संकट बन रहा है. रोजी-रोटी के लिए ये मासूम बच्चा कैची में धार लगाने की मशीन को लेकर इस चिल्लाती धूप में गली-गली भटकता रहता है. खेलने की उम्र में ये बच्चा अपने परिवार के लिए मशीन को कंधे पर उठाने को मजबूर है. लॉकडाउन में जहां इस मजदूरी का अभाव है और इस समय ऐसे में अपने परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है, तो उसे भी काम करना पड़ रहा है.

Innocent's picture is going viral in Rajgarh
कोरोना के बीच पेट के भरण-पोषण के लिए घूमता मासूम


वहीं जीरापुर में कई धार्मिक संगठनों द्वारा पहले भोजन के पैकेट दिए जाते थे. लेकिन कुछ दिनों से वो भी बंद हो गए. ऐसे में कंधे पर मशीन रखकर मजबूर ये छोटा सा मासूम पैसे की आस में घूमता रहता है. कैसे न कैसे इतना कमा ले कि अपने परिवार में 2 पैसे दे सके. लॉकडाउन में जहां कहीं मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और कई लोगों की नौकरियां तक चली गई हैं, वहीं इस बीच में ऐसी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें कई लोगों की दर्दनाक दास्तां बयां नजर आ रही है.

राजगढ़। एक तरफ जहां सरकार कोरोना वायरस से लड़ने में लगातार प्रयासरत है और लगातार अपने देश को इस महामारी से बचाने में लगी हुई है. वहीं संक्रमण के इस दौर में कई ऐसी दर्दनाक तस्वीरें सामने आती हैं, जिनसे हर किसी का दिल दहल जाता है. जिसमें जिले के जीरापुर में एक बच्चा जिसकी उम्र अभी खेलने कूदने की है और जिसमें वो पेट के भरण-पोषण के लिए लोगों के चाकू कैंची और अन्य ऐसे समान की धार बनाने का काम कर रहा है.

Innocent's picture is going viral in Rajgarh
कोरोना के बीच पेट के भरण-पोषण के लिए घूमता मासूम

बच्चे ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं और उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां हैं. घर में मां और 3 छोटी बहनें और एक बड़ा भाई है, परिवार के कुल 6 सदस्यों के लिए रोजी रोटी का बड़ा संकट बन रहा है. रोजी-रोटी के लिए ये मासूम बच्चा कैची में धार लगाने की मशीन को लेकर इस चिल्लाती धूप में गली-गली भटकता रहता है. खेलने की उम्र में ये बच्चा अपने परिवार के लिए मशीन को कंधे पर उठाने को मजबूर है. लॉकडाउन में जहां इस मजदूरी का अभाव है और इस समय ऐसे में अपने परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है, तो उसे भी काम करना पड़ रहा है.

Innocent's picture is going viral in Rajgarh
कोरोना के बीच पेट के भरण-पोषण के लिए घूमता मासूम


वहीं जीरापुर में कई धार्मिक संगठनों द्वारा पहले भोजन के पैकेट दिए जाते थे. लेकिन कुछ दिनों से वो भी बंद हो गए. ऐसे में कंधे पर मशीन रखकर मजबूर ये छोटा सा मासूम पैसे की आस में घूमता रहता है. कैसे न कैसे इतना कमा ले कि अपने परिवार में 2 पैसे दे सके. लॉकडाउन में जहां कहीं मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और कई लोगों की नौकरियां तक चली गई हैं, वहीं इस बीच में ऐसी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें कई लोगों की दर्दनाक दास्तां बयां नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.