राजगढ़। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस लगातार अपना संक्रमण बढ़ा रहा है, जो अब कई जिलों में फैल चुका है. हलांकी कुछ जिलों में अभी तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है, जिसमें राजगढ़ भी शामिल है. लेकिन राजगढ़ के आसपास के जिलों में संक्रमित लोगों के होने से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं राजस्थान के झालवाड़ा जिले में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद राजगढ़ जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं CMHO ने प्रशासन को राजस्थान की सीमाएं पूरी तरह से सील करने के लिए पत्र लिखा है.
राजस्थान के झालावाड़ में भी 4 मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिले को पूर्ण लॉकडाउन करने को लेकर CMHO ने SDM को पत्र लिखा है. उन्होंने खासकर राजस्थान की सीमा को पूरी तरह लॉक करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखते हुए कहा है कि, 'जिले की एक लंबी सीमा से झालावाड़ जिला से लगती है और झालावाड़ में अब चार कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं, ऐसे में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज राजगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके, इसे लेकर सावधानी बरती जाए.
बता दें कि, जिले में अभी तक कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जितने भी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 17 मरीजों की रिपोर्ट आई है और वह सभी निगेटिव है, वहीं राजगढ़ जिले के आसपास के जिलों में संक्रमित मरीज मिलने से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.