ETV Bharat / state

कई मामलों में फरार आरोपी ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:09 AM IST

राजगढ़ की बोड़ा पुलिस में एक फरार आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने दो मामले में फरार आरोपियों पर आठ हजार का इनाम भी घोषित किया है.

In many cases absconding accused surrendered in rajgarh
कई मामलों में फरार आरोपी ने किया सरेंडर

राजगढ़। कई मामलों में फरार आरोपी ने जिले के बोड़ा थाने में आत्मसर्पण कर लिया है. बता दें पुलिस ने आरोपी आजाद सांसी पर आठ हजार रूपए का इनाम भी रखा था. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की सम्पत्ति की कुर्की भी कराई थी.

दरअसल विधानसभा चुनाव-2018 की आचार संहिता के दौरान आरोपी के अलग-अलग ठिकानों से पुलिस ने एक लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की थी. जिसमें पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी रखा था. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी आरोपी आजाद सांसी के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने एक लाख 26 हजार की अवैध शराब जब्त की थी. जिसमें तीन हजार का इनाम रखा था. इन दोनों ही मामलों में आरोपी फरार था.

सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई होने का बाद आरोपी आजाद ने गुरुवार को बोड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

राजगढ़। कई मामलों में फरार आरोपी ने जिले के बोड़ा थाने में आत्मसर्पण कर लिया है. बता दें पुलिस ने आरोपी आजाद सांसी पर आठ हजार रूपए का इनाम भी रखा था. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की सम्पत्ति की कुर्की भी कराई थी.

दरअसल विधानसभा चुनाव-2018 की आचार संहिता के दौरान आरोपी के अलग-अलग ठिकानों से पुलिस ने एक लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की थी. जिसमें पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी रखा था. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी आरोपी आजाद सांसी के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने एक लाख 26 हजार की अवैध शराब जब्त की थी. जिसमें तीन हजार का इनाम रखा था. इन दोनों ही मामलों में आरोपी फरार था.

सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई होने का बाद आरोपी आजाद ने गुरुवार को बोड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Intro:कई मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार,पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क करने के बाद किया सरेंडर


Body:विधान सभा चुनाव 2018 आचार संहिता के दौरान 22.03.19 को ग्राम गुलखेड़ी में अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई ,जो ग्राम गुलखेड़ी के आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी केे घर से 05 पेटी इम्पीरियल व्ल्यू 22 पेटी बाम्बे स्पेशल व्हस्कि की 235.80 लीटर शराब कीमती 1,05,600 रूपये की जप्त की गई थी ,आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट मे दण्डनीय पाये जाने से अप क्र 381/19 धारा 34(2) आब.एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घर से फरार हो गया था, उक्त कार्यवाही के दौरान आरोपीयों द्वारा दबिश देने गई टीमों पर पथराव कर शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई थी ,जिस पर अप क्र 381/18 धारा 147,353,332,427 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । फरार आरोपी आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी निवासी गुलखेड़ी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। लोकसभा चुनाव 2019 आचार संहिता के दौरान 22.03.19 को ग्राम गुलखेड़ी में अलग अलग स्थानो पर दाविश दी गई ,जो ग्राम गुलखेड़ी के आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी केे घर से 50 पेटी हंटर वीयर कुल 600 लीटर कीमती 1,26,000 रूपये की जप्त की गई ,आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट मे दण्डनीय पाये जाने से अप0क्र0 99/19 धारा 34(2) आब.एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घर से फरार हो गया था, फरार आरोपी आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी निवासी गुलखेड़ी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ के द्वारा 3000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
Conclusion:पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 82, 83 की कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी बोड़ा राजपालसिह को निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एसडीओपी नरसिहगढ़ नागेन्द्रसिह बेस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा उनि राजपालसिह राठौर द्वारा अप0क्र0 99/19 धारा 34(2) आबकरी एक्ट में फरार आरोपी आजाद सांसी निवासी गुलखेड़ी की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त की गयी और उसके विरूद्ध न्यायालय में धारा 82, 83 जा.फौ. की कार्यवाही कराई गईं और आरोपी की अचल सम्पत्ति ग्राम गुलखेड़ी में स्थित प.ह.न.44 में स्थित 0.506 हेक्टेयर भूमि को कुर्क कराई गयी, जिसके बाद प्रतिवेदन न्यायालय में पेश किया है । उक्त सम्पत्ति के कुर्की की कार्यवाही होने के कारण फरार आरोपी आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी निवासी गुलखेड़ी ने आज 05.12.19 को थाना बोड़ा में सरेण्डर कर दिया, आरोपी आजाद सांसी को उक्त 03 प्रकरणों में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय सारंगपुर एवं राजगढ़ में पेश किया गया है ।


Visual
आरोपी के साथ पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.