राजगढ़। कई मामलों में फरार आरोपी ने जिले के बोड़ा थाने में आत्मसर्पण कर लिया है. बता दें पुलिस ने आरोपी आजाद सांसी पर आठ हजार रूपए का इनाम भी रखा था. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की सम्पत्ति की कुर्की भी कराई थी.
दरअसल विधानसभा चुनाव-2018 की आचार संहिता के दौरान आरोपी के अलग-अलग ठिकानों से पुलिस ने एक लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की थी. जिसमें पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी रखा था. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी आरोपी आजाद सांसी के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने एक लाख 26 हजार की अवैध शराब जब्त की थी. जिसमें तीन हजार का इनाम रखा था. इन दोनों ही मामलों में आरोपी फरार था.
सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई होने का बाद आरोपी आजाद ने गुरुवार को बोड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.