राजगढ़। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जगह-जगह पर मंडल से लेकर अपने कई कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के महत्व और आने वाले दिनों में क्या तैयारी रहेगी, इसको लेकर लगातार सम्मेलन कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद राकेश सिंह ब्यावरा विधानसभा के सुठालिया तहसील पहुंचकर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'नोटों की सरकार है और यह ज्यादा नहीं चलेगी' वाले बयान पर राकेश सिंह ने कहा कि 'भ्रष्टाचार के शहंशाह झूठों के बादशाह वाली कांग्रेस पार्टी शिवराज सरकार पर आरोप लगा रही है. अब जनता उनको जवाब देने जा रही है.कांग्रेस को मालूम है कि उसकी हार सुनिश्चित है, और बीजेपी की 28 में से 28 सीटों पर जीत सुनिश्चित है. कांग्रेस को कुछ ना कुछ बहाना चाहिए, वह बहाना ढूंढ रही हैं कि किस पर दोषारोपण किया जाए.
ईटीवी भारत ने जब सांसद राकेश सिंह से पूछा कि बीजेपी में जहां जगह-जगह पर कलह देखने को मिल रही है और लगातार कई जगह पर उनका विरोध हो रहा है इस कंट्रोल डैमेज को वह कैसे रोकेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी भितरघात नहीं है,बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता मतदाता केंद्र पर तैनात है, और वह लगातार पार्टी की जीत के लिए तैयारी कर रहा है.