राजगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में तीन बार लॉकडाउन किया जा चुका है, जबकि चौथी बार लॉकडाउन करने की तैयारी है. लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहन निकलने की मनाही है, साथ ही प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों से बाजार बंद रखने की अपील की है, लेकिन राजगढ़ के छापीहेड़ा में तीन किराना व्यापारी दुकान खोले हुए पाए गए. इसके बाद नायब तहसीलदार मोहित सिनम ने मौके पर पहुंचकर दुकानें सील कर दी.
नायब तहसीलदार ने बताया कि राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए किराना व्यापारियों की दुकानें खुली होने की सूचना प्रशासन को मिली थी. इस दौरान नायब तहसीलदार मोहित सिनम, थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, नगर परिषद सीएमओ आरसी वर्मा ने निरीक्षण किया तो दुकानें खुली पाई गईं.
प्रशासन के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और नगरीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने किराना दुकानें सील कर दी. नायब तहसीलदार मोहित सिनम ने आगे कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.