ETV Bharat / state

एक बार फिर शुरू हुई नई तकरार, गोवर्धन दांगी ने पत्र लिखकर दिया साध्वी प्रज्ञा को आमंत्रण

ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आप गांधी की विचारधारा को स्वीकार करने आइए, हम आपका स्वागत करेंगे.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:00 PM IST

Govardhan Dangi  Sadhvi Pragya
गोवर्धन दांगी ने पत्र लिखकर दिया साध्वी प्रज्ञा को आमंत्रण

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा और विधायक गोवर्धन दांगी के बीच जुबानी जंग राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय रही. सोशल मीडिया के माध्यम से साध्वी ने 8 दिसंबर को विधायक के निवास पर आने की घोषणा की थी, अब गोवर्धन दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर के ब्यावरा आने पर स्वागत करने की बात कही है.

ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन करने के दौरान उन्हें जलाने की बात कही थी, जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे 8 दिसंबर को ब्यावरा के मुल्तानपुरा में आ रही हूं, तब मुझे जला लीजिएगा. वहीं गोवर्धन दांगी ने माफी मांगते हुए अपने बयान पर खेद व्यक्त किया था.

इस संबंध में ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आप गांधी की विचारधारा को स्वीकार करने आइए हम आपका स्वागत करेंगे. साथ ही विधायक ने कहा कि आप गोडसे को देशभक्त बताकर भोपाल ही नहीं भारत को दुनिया के सामने शर्मिंदा करने का काम कर रही हैं. आप बार-बार गलती करती हैं और बाद में खेद व्यक्त करने की नौटंकी करती हैं. गंगा जमुना तहजीब के शहर भोपाल ने आपको लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में भेजा है और आप भोपाल ही नहीं देश और दुनिया में भारत को शर्मिंदा कर रही हैं.

वहीं उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर अभी कोर्ट में चल रहे मुकदमे का बखान करते हुए पत्र में लिखा है कि इस पूरे घटनाक्रम में आपकी कोई गलती नहीं है, आप तो मालेगाव कांड में मशहूर हैं जो आपके दिल में है, वही जुबान पर आ ही जाता है.

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा और विधायक गोवर्धन दांगी के बीच जुबानी जंग राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय रही. सोशल मीडिया के माध्यम से साध्वी ने 8 दिसंबर को विधायक के निवास पर आने की घोषणा की थी, अब गोवर्धन दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर के ब्यावरा आने पर स्वागत करने की बात कही है.

ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन करने के दौरान उन्हें जलाने की बात कही थी, जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे 8 दिसंबर को ब्यावरा के मुल्तानपुरा में आ रही हूं, तब मुझे जला लीजिएगा. वहीं गोवर्धन दांगी ने माफी मांगते हुए अपने बयान पर खेद व्यक्त किया था.

इस संबंध में ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आप गांधी की विचारधारा को स्वीकार करने आइए हम आपका स्वागत करेंगे. साथ ही विधायक ने कहा कि आप गोडसे को देशभक्त बताकर भोपाल ही नहीं भारत को दुनिया के सामने शर्मिंदा करने का काम कर रही हैं. आप बार-बार गलती करती हैं और बाद में खेद व्यक्त करने की नौटंकी करती हैं. गंगा जमुना तहजीब के शहर भोपाल ने आपको लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में भेजा है और आप भोपाल ही नहीं देश और दुनिया में भारत को शर्मिंदा कर रही हैं.

वहीं उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर अभी कोर्ट में चल रहे मुकदमे का बखान करते हुए पत्र में लिखा है कि इस पूरे घटनाक्रम में आपकी कोई गलती नहीं है, आप तो मालेगाव कांड में मशहूर हैं जो आपके दिल में है, वही जुबान पर आ ही जाता है.

Intro:भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा और विधायक गोवर्धन दांगी के बीच जुबानी जंग तथा बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से साध्वी द्वारा 8 दिसंबर को विधायक के निवास पर आने की घोषणा से राजनीतिक हलकों में गर्माहट आ गई है और वही इस गर्माहट में गोवर्धन दांगी ने फिर से भी डाल दिया है और उन्होंने साध्वी को ब्यावरा आने पर स्वागत की बात कही।


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जहां ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन के दौरान उनको जलाने की बात कही थी उसी में बाद में साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्यावरा विधायक को कहा था कि मैं 8 दिसंबर को ब्यावरा के मुल्तानपुरा में आ रही हूं और आप मुझे जिला लीजिएगा वहीं इसमें बाद में गोवर्धन दांगी ने माफी मांगते हुए खेद व्यक्त किया था वही इस संबंध में ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि आप गांधी की विचारधारा को स्वीकार करने आइए हम आपका स्वागत करेंगे साथ ही विधायक ने कहा कि आप गोडसे को देशभक्त बताकर भोपाल ही नहीं भारत को दुनिया के सामने शर्मिंदा करने का आंदा है आप बार बार गलती करते हैं और बाद में खेद व्यक्त करने की नौटंकी करती है गंगा जमुना तहजीब के शहर भोपाल में आपकी लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में भेजा है और आप भोपाल ही नहीं देश और दुनिया में भारत को शर्मिंदा कर रही है।

वहीं उन्होंने पत्र में समूचे विश्व के मार्टिन लूथर किंग नेलसन मंडेला बराक ओबामा व अन्य महान नेताओं ने भी महात्मा गांधी को अपना आदर्श माना है वही आपको मैं बता दूं कि महात्मा गांधी ना सिर्फ भारत का नेतृत्व करते थे, बल्कि वह विश्व के लिए भी एक बहुत बड़े प्रेरणादाई थे। लेकिन जिस तरह आपने उनके हत्यारे का महिमामंडन किया है, वह साबित करता है कि सांप्रदायिकता आपके जेहन में बसती है ,महात्मा गांधी ने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे लेकिन इसके बावजूद उनके लिए आपके द्वारा घृणित बयान पर मैंने जो प्रतिक्रिया व्यक्त की थी उस पर मैं माफी मांग चुका हूं ।

वहीं उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर अभी कोर्ट में चल रहे मुकदमे कब बखान करते हुए उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस पूरे घटनाक्रम में आपकी कोई गलती नहीं है आप तो मालेगाव कांड में मशहूर है जो आपके दिल में है वही जुबान पर आ ही जाता है।


Conclusion:वही पत्र में उन्होंने साध्वी प्रज्ञा का आमंत्रण बेचते हुए उन्होंने कहा कि हम आपका स्वागत महात्मा गांधी के सबसे प्रिय भजन ईश्वर अल्लाह तेरो नाम व वैष्णव जन से करेंगे और आपको गांधी साहित्य भेंट करके आपका ब्यावरा में स्वागत किया जाएगा, वहीं उन्होंने गांधीजी की विचारधारा का उल्लेख करते हुए 1920 के सविनय अवज्ञा आंदोलन का उदाहरण देते हुए लिखा है कि हिंसा होने पर गांधीजी ने आंदोलन वापस लिया था हमें ऐसे महात्मा के अनुयाई है।

वहीं उन्होंने साध्वी प्रज्ञा से कहा है कि आप कृपया नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहना बंद करें और उनकी जगह महात्मा गांधी का हत्यारा कहकर देश को अनुग्रहित करें।


विसुअल

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
विधायक गोवर्धन दांगी
पत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.