भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा और विधायक गोवर्धन दांगी के बीच जुबानी जंग राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय रही. सोशल मीडिया के माध्यम से साध्वी ने 8 दिसंबर को विधायक के निवास पर आने की घोषणा की थी, अब गोवर्धन दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर के ब्यावरा आने पर स्वागत करने की बात कही है.
ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन करने के दौरान उन्हें जलाने की बात कही थी, जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे 8 दिसंबर को ब्यावरा के मुल्तानपुरा में आ रही हूं, तब मुझे जला लीजिएगा. वहीं गोवर्धन दांगी ने माफी मांगते हुए अपने बयान पर खेद व्यक्त किया था.
इस संबंध में ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आप गांधी की विचारधारा को स्वीकार करने आइए हम आपका स्वागत करेंगे. साथ ही विधायक ने कहा कि आप गोडसे को देशभक्त बताकर भोपाल ही नहीं भारत को दुनिया के सामने शर्मिंदा करने का काम कर रही हैं. आप बार-बार गलती करती हैं और बाद में खेद व्यक्त करने की नौटंकी करती हैं. गंगा जमुना तहजीब के शहर भोपाल ने आपको लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में भेजा है और आप भोपाल ही नहीं देश और दुनिया में भारत को शर्मिंदा कर रही हैं.
वहीं उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर अभी कोर्ट में चल रहे मुकदमे का बखान करते हुए पत्र में लिखा है कि इस पूरे घटनाक्रम में आपकी कोई गलती नहीं है, आप तो मालेगाव कांड में मशहूर हैं जो आपके दिल में है, वही जुबान पर आ ही जाता है.