राजगढ़। एसपी के आदेश पर जिले भर में मिलावटखोरों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में एसडीओपी खिलचीपुर निशा रेड्डी के की अगुवाई में जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत गायत्री दूध डेयरी (छापीहेड़ा रोड) पर छापा मारा किया गया. कार्रवाई से पता चला है कि डेयरी संचालक दूध में हाइड्रोजन पराक्साइड मिक्स करता था. जो बहुत ही हानिकारक है.
जांच दल ने दूध व हाइड्रोजन पराक्साइड के सैंपल ले लिए हैं. साथ ही डेयरी संचालक पवन बैरागी निवासी माचलपुर तहसील जीरापुर के खिलाफ मामला दर्द कर लिया है.